2- केविन ओवेंस और जेवियर वुड्स के WWE से अनुपस्थित रहने का कारण
केविन ओवेंस और जेवियर वुड्स को कुछ वक्त के लिए WWE टेलीविजन से हटा दिया गया था। जेवियर वुड्स Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुए Hell in a Cell मैच के बाद कुछ वक्त तक टेलीविजन नजर नहीं आए थे और केविन भी Hell in a Cell 2021 के बाद एक हफ्ते तक WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए थे।
डेव मैल्टजर ने खुलासा किया है कि केविन ने कुछ ही दिन के ब्रेक की मांग की थी और SmackDown के आखिरी एपिसोड में उनकी वापसी देखने को मिली थी। वहीं, जेवियर वुड्स ने भी एक हफ्ते की छुट्टी मांगी थी और वह Raw के अगले एपिसोड के जरिए WWE में वापसी कर लेंगे।
1- रोमन रेंस टॉप Raw सुपरस्टार को अपनी विरासत सौंपना चाहते हैं
रोमन रेंस इस वक्त Raw के अनडिस्प्यूडेट लीडर हैं और वर्तमान WWE रोस्टर में शायद ही कोई ऐसा सुपरस्टार है जो कंपनी में रोमन रेंस की जगह ले पाएगा। हालांकि, रोमन रेंस, Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को अपनी विरासत सौंपना चाहते हैं। आपको बता दें, रोमन रेंस ने हाल ही में ESPN को दिए इंटरव्यू में खुद को टॉप सुपरस्टार बताया था।
इसके साथ ही रोमन ने खुलासा किया कि ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें काफी प्रभावित किया है और वह उनके दूसरे नंबर के पसंदीदा सुपरस्टार हैं। रोमन ने यह भी खुलासा किया कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह मैकइंटायर को अपनी विरासत सौंपना चाहते। इसके साथ ही रोमन ने यह भी कहा कि इस वक्त कोई भी सुपरस्टार कंपनी में उनकी पोजिशन नहीं ले सकता लेकिन भविष्य में उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत पड़ेगी जो कि कंपनी में उनकी जगह ले सके।