WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, हाल ही में अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करने की वजह से WWE इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black), मर्फी, लाना, रूबी रायट और सैंटाना गैरेट को रिलीज किया है। इन सुपरस्टार्स के रिलीज से फैंस के साथ-साथ लॉकर रूम भी हैरान रह गया था।ये भी पढ़ें: WWE के बाहर 5 ड्रीम मैच जिनमें एलिस्टर ब्लैक लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैंयही नहीं, कई टॉप सुपरस्टार्स ने WWE द्वारा टैलेंटेड रेसलर्स के रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। इसके अलावा स्टैफनी मैकमैहन द्वारा स्टार को मारे गए थप्पड़ को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE से रिलीज के पीछे का असली कारणWhat a chapter in life. Thank you!!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) June 2, 2021Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि बड़े कॉन्ट्रैक्ट की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से निकाला गया है़। आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने साल 2019 में WWE के साथ 4 साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उन्हें हर साल लगभग 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ 30 लाख 60 हजार रूपए) मिल रहे थे। WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने इन अफवाहों के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि बजट कट के दौरान ज्यादा बड़े कॉन्ट्रैक्ट वाले सुपरस्टार्स के रिलीज होने का खतरा ज्यादा होता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनके करियर के दौरान की थीइसी दौरान बुकर टी ने यह बात मानी कि स्ट्रोमैन को समझना मुश्किल है और उन्होंने यह सवाल किया कि रोस्टर में ऐसे कितने सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके साथ स्ट्रोमैन की जोड़ी बनाई जा सकती थी। इसके साथ ही बुकर टी ने यह भी कहा कि शायद WWE को बिजनेस के हिसाब से स्ट्रोमैन में कोई फायदा नजर नहीं आया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!