2- क्या जेफ जैरेट ने WWE में विंस मैकमैहन को धमकी दी थी?
इस बात की अफवाहें हैं कि साल 1999 में WWE छोड़ने से पहले जेफ जैरेट ने अपनी सैलरी पाने के लिए विंस मैकमैहन को धमकी दी थी। हालांकि, क्रिस वैन वैलेट से बात करते हुए जैरेट ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था और सारी अफवाहें झूठी हैं।
इसके साथ ही जैरेट ने यह भी कहा कि उन्हें विंस मैकमैहन के साथ ऐसा करने की जरूरत नही पड़ी क्योंकि उन्होंने खुशी-खुशी कंपनी छोड़ी थी। इसके साथ ही जैरेट ने यह भी कहा था कि कंपनी छोड़ने से पहले उन्होंने विंस को गले लगाया था और उनके और कंपनी के बीच में कोई मनमुटाव नहीं था।
1- WWE रेफरी जॉन कोन को बैकस्टेज बड़ा रोल मिला
जैसा कि पिछले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पूर्व WWE सुपरस्टार्स को उनसे जुड़े समानों को ट्रैश बैग में देने की वजह से मार्क कैरानो को रिलीज कर दिया गया था। कैरानो को रिलीज करने की वजह से जॉन कोन को WWE में बड़ा पुश दिया गया है।
PWInsider के रिपोर्ट्स की माने तो कैरानो के रिलीज के बाद जॉन कोन को जॉन लॉरिनेटिस के बाद WWE टैलेंट रिलेशंस टीम का दूसरा हेड बना दिया गया है। इसके साथ ही जॉन कोन ऑन-स्क्रीन रेफरी के रोल में दिखाई देते रहेंगे।