# 2 ब्रांड्स में काम करेंगी शार्लेट
शार्लेट फ्लेयर रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन रिया रिप्ली को हराकर NXT विमेंस चैंपियन बन गई हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि वो अब फुल-टाइम NXT सुपरस्टार बनने वाली हैं लेकिन डेव मेल्टजर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि नई शार्लेट को NXT के साथ-साथ रॉ में भी अपनी भूमिका निभानी होगी।
ये भी पढ़ें: द रॉक की 5 तस्वीरें जिन्हें वो नहीं चाहते कि फैंस देखें
# एजे स्टाइल्स के WWE फ्यूचर पर बड़ा अपडेट
रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को बोनयार्ड मैच में कब्र में जिंदा दफना दिया था। अब स्टाइल्स के फ्यूचर को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वो चोटिल नहीं हैं और कुछ समय बाद ही वो वापसी कर सकते हैं। अब कब्र से निकलकर उनकी वापसी कैसे होगी ये WWE क्रिएटिव टीम को सोचना है।अब स्टाइल्स के फ्यूचर को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वो चोटिल नहीं हैं और कुछ समय बाद ही वो वापसी कर सकते हैं। अब कब्र से निकलकर उनकी वापसी कैसे होगी ये WWE क्रिएटिव टीम को सोचना है।