इस वक्त WWE का सारा ध्यान सर्वाइवर सीरीज 2020 को सफल बनाने पर लगा हुआ है और इसी के मद्देनजर रॉ और स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में काफी बिल्ड-अप देखने को मिला था। इस वक्त WWE से जुड़ी कई अफवाहों के बारे में इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: 4 मौके जब फैंस WWE सुपरस्टार द रॉक पर जमकर बरसे
एक लैजेंडरी सुपरस्टार का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन AEW में दिखाई दे सकता है। इसके अलावा रे मिस्टीरियो ने आलिया के मर्फी के साथ स्टोरीलाइन पर बात की और उन्होंने बताया कि इस चीज ने उनके और उनकी बेटी के बीच के रिश्ते को खराब कर दिया है।
वहीं, रोमन रेंस के WWE में फ्यूचर को भी लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार को जल्द ही नया थीम सांग मिल सकता है। इसके अलावा भी इस हफ्ते कई अफवाहें सामने आई है और आइए एक नजर डालते है उन कुछ दिलचस्प अफवाहों पर जिसके बारे में आपको पता होनी चाहिए।
5- स्टिंग का WWE कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ, AEW में दिखने की है अटकलें
WWE ने हाल ही में अपने शॉप से स्टिंग के मर्चेंडाइज को हटा दिया था जिसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी कि इस दिग्गज सुपरस्टार का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। डेव मैल्टजर ने भी रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर खुलासा करते हुए कहा कि शायद स्टिंग का कॉन्ट्रैक्ट महीनों पहले ही समाप्त हो गया था और यही कारण है कि WWE शॉप से उनका मर्चेंडाइज हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सर्वाइवर सीरीज टीम से बाहर किया गया था
स्टिंग लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट के साथ WWE के साथ जुड़े हुए थे और रिपोर्ट्स की माने तो वह किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन करने को बिलकुल तैयार हैं। AEW इस हफ्ते अपने शो फुल गियर का आयोजन करने को तैयार हैं और यह अटकलें लगाई जा रही है कि स्टिंग इस शो में नजर आ सकते हैं। अगर AEW स्टिंग को कंपनी में लाने में कामयाब रहती है तो AEW के लिए बहुत बड़ी साइनिंग होगी।