WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम कुछ दिलचस्प खबरों की चर्चा करने वाले हैं। खबर है कि चोटिल सुपरस्टार को रिंग में वापसी करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है, वहीं, रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) के दौरान एक टैलेंटेड सुपरस्टार के वापसी की खबर सामने आ रही है। इस वक्त बैकी लिंच भी काफी सुर्खियो में हैं क्योंकि एक पूर्व WWE चैंपियन ने उनके साथ बातचीत की डिटेल्स शेयर की है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े प्रश्न जो WWE Fastlane 2021 में द फीन्ड के वापसी के बाद खड़े हो गए हैंइसके अलावा एक दिग्गज सुपरस्टार के हॉल ऑफ फेम इंडक्शन पेज से हटाए जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं, एक टैलेंटेड WWE पर्सनालिटी के कंपनी छोड़ने की खबर सामने आ रही है और स्टैफनी मैकमैहन को लेकर कैंसिल किये गए स्टोरीलाइन को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं। आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- चेल्सी ग्रीन को WWE इन-रिंग रिटर्न के लिए मंजूरी मिलीचेल्सी ग्रीन ने हाल ही में WWE के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वह साल 2023 तक कंपनी के साथ रहने वाली है। इससे पहले एक फेटल फोर वे मैच के दौरान कलाई टूटने की वजह से ग्रीन एक्शन से दूर हो गई थी। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो चेल्सी ग्रीन को इन-रिंग रिटर्न के लिए मंजूरी मिल चुकी है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो Fastlane 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया💙 @WWE 💙 pic.twitter.com/jFdO3OqoGr— CHELSEA GREEN (@ImChelseaGreen) March 19, 2021रिपोर्ट्स की माने तो चेल्सी ग्रीन को फरवरी में रिंग में वापसी करने की मंजूरी मिल चुकी थी। वहीं, यह भी बताया गया है कि चेल्सी ग्रीन की वापसी को लेकर क्रिएटिव टीम प्लान तैयार कर रही है लेकिन इस चीज को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आ पाए हैं कि कंपनी किस तरह चेल्सी को दर्शकों के सामने पेश करने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।