3 WWE सुपरस्टार्स जो Fastlane 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया  

Fastlane 2021
Fastlane 2021

WWE फास्टलेन (Fastlane) का एक ठीक-ठाक शो देखने को मिला और इस शो के दौरान द फीन्ड (The Fiend) लंबे वक्त बाद WWE में वापसी करते हुए दिखाई दिए। वहीं शो के मेन इवेंट में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान ऐज (Edge) के हील टर्न के संकेत मिले और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने यह बात साबित की कि क्यों उन्हें WWE के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से द फीन्ड की WWE Fastlane 2021 में वापसी हुई

इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच काफी खतरनाक मैच देखने को मिला और इस शो के दौरान सभी चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Fastlane 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया।

1- WWE Fastlane 2021 में डेनियल ब्रायन ने प्रभावित किया

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE Fastlane 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर खतरनाक मूव्स की बरसात की और इस मैच के दौरान डेनियल ब्रायन ने कई मौकों पर रेंस को लगभग टैप आउट करा दिया।

ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर

यही नहीं, मैच के आखिर में जब ब्रायन यस लॉक के जरिए रोमन को टैप आउट कराकर मैच जीतने वाले थे तो ऐज ने कुर्सी से इन दोनों सुपरस्टार्स पर हमला करके ब्रायन का मैच जीतने का सपना तोड़ दिया। हालांकि, मैच हार गए लेकिन मैच हारने के बावजूद भी उनके कैरेक्टर को नुकसान नहीं हुआ।

1- साशा बैंक्स Fastlane 2021 में फ्लॉप साबित हुई

साशा बैंक्स
साशा बैंक्स

Fastlane 2021 साशा बैंक्स के लिए अच्छा नहीं रहा और आपको बता दें, साशा ने इस पीपीवी में बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर का सामना किया। एक वक्त बियांका यह मैच जीतने के काफी करीब आ गई थी।

हालांकि, बैंक्स & रेजिनेल्ड के झड़प की वजह से रेफरी का ध्यान भटक गया। इसके बाद बियांका ने बैंक्स को समझाना चाहा लेकिन बैंक्स ने बियांका की बात न मानते हुए उन्हें रिंग के बाहर जाने को कहा। इसके बाद बैजलर ने बैंक्स के ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें पीछे से रोलअप करके मैच जीत लिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- ड्रू मैकइंटायर ने WWE Fastlane 2021 में प्रभावित किया

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

WWE Fastlane 2021 में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच शानदार और काफी खतरनाक मैच देखने को मिला। आखिर में, ड्रू मैकइंटायर ने शेमस को हराते हुए इस यादगार मैच का अंत कर दिया। आपको बता दें, यह एक नो होल्ड्स बार्ड मैच था और इस मैच के दौरान कई तरह के खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल हुआ।

इस मैच के दौरान शेमस और मैकइंटायर के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली और इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए स्टील स्टेप्स, केंडो स्टिक और स्टील चेयर का इस्तेमाल किया। अंत में, मैकइंटायर ने शेमस को क्लेमोर किक देते हुए इस शानदार मैच का अंत कर दिया।

2- बिग ई WWE Fastlane 2021 में फ्लॉप साबित हुए

बिग ई
बिग ई

बिग ई ने Fastlane 2021 में अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पिछले झड़प को देखते हुए फैंस को इस मैच से काफी उम्मीदें थी, हालांकि, यह मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच की अच्छी शुरूआत की लेकिन जल्द ही, क्रूज ने बिग ई पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि, बिग ई, क्रूज को रोलअप करते हुए यह मैच जीत गए लेकिन क्रूज ने मैच के बाद बिग ई पर बुरी तरह हमला करते हुए उनकी काफी बेइज्जती की। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच को बेहतर तरीके से बुक किया जा सकता था।

3- एलेक्सा ब्लिस ने WWE Fastlane 2021 में प्रभावित किया

एलेक्सा ब्लिस, रैंडी ऑर्टन & द फीन्ड
एलेक्सा ब्लिस, रैंडी ऑर्टन & द फीन्ड

Fastlane 2021 में एलेक्सा ब्लिस ने इंटरजेंडर मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना किया। इस मैच की शुरूआत होते ही ऑर्टन काफी कंफ्यूज दिखाई दिए। वहीं, ब्लिस ने फायर के जरिए ऑर्टन को ध्यान केंद्रित करने नहीं दिया और वह ऑर्टन के मूव्स से भी खुद को बचाने में सफल रही।

जल्द ही, द फीन्ड ने आखिरकार वापसी करते हुए ऑर्टन को सिस्टर एबीगेल दे दिया। इसके बाद, ब्लिस, ऑर्टन को पिन करते हुए आसानी से मैच जीतने में कामयाब रही। अब जबकि, द फीन्ड की वापसी हो चुकी है, वह रैंडी ऑर्टन क साथ अपनी स्टोरीलाइन जारी रख सकते हैं।

3- Fastlane 2021 में इलायस फ्लॉप साबित हुए

इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE Fastlane 2021 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला शेन मैकमैहन से होना था लेकिन शेन के चोटिल होने की वजह से मैच में उनकी जगह इलायस को शामिल किया गया। आपको बता दें, यह एकतरफा मुकाबला था और इस मैच के दौरान स्ट्रोमैन ने इलायस को पूरी तरह डोमिनेंट किया।

इस मैच के दौरान जैक्सन राइकर ने इलायस की मदद करना चाहा लेकिन उनकी मदद ज्यादा काम नहीं आई और जल्द ही, स्ट्रोमैन, इलायस को पिन करते हुए मैच जीत गए। इस मैच से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को फायदा नहीं हुआ और कंपनी चाहती तो इस मैच में इलायस को बेहतर तरीके से बुक कर सकती थी।