रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) से पहले WWE के आखिरी पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) 2021 का समापन हो चुका है। आपको बता दें, इस पीपीवी में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और साथ ही, एक सुपरस्टार को अपने ही साथियों से धोखा मिला। इसके अलावा द फीन्ड की लंबे समय बाद वापसी होते हुए देखने को मिली और इस बार वापसी के बाद वह पहले से कई ज्यादा डरावने रूप में नजर आए।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की Fastlane में हुई बुरी तरह पिटाई, सबसे बड़े दुश्मन की मदद से अंत में मुश्किल से जीता मैचआपको बता दें, Fastlane 2021 पीपीवी में कुल 7 मैच देखने को मिले जिनमें से 4 मैचों में चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। वहीं, इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच में अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। आइए WWE Fastlane 2021 पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालते हैं।WWE Fastlane 2021 में हुआ रिडल vs मुस्तफा अली (यूएस चैंपियनशिप मैच)#AndStill ... BRO.@SuperKingOfBros retains his #USTitle on #WWEFastlane Kickoff! pic.twitter.com/jqodVzLNuD— WWE (@WWE) March 21, 2021Fastlane 2021 के प्री शो में रिडल ने रेट्रीब्यूशन लीडर मुस्तफा अली के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान रेट्रीब्यूशन मेंबर्स पर भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे, हालांकि, इससे रिडल को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वह अली को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। मुस्तफा अली इस हार से खुश नहीं थे और उन्होंने अपनी हार का जिम्मेदार रेट्रीब्यूशन को ठहराया था।यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबइसके बाद स्लैपजैक और रेकनिंग, मुस्तफा अली की बातों से तंग आकर वहां से चले गए। हालांकि, मेस & टी-बार ज्यादा देर तक अपने आप पर काबू नहीं कर पाए और उन दोनों ने मिलकर अली को डबल चोकस्लैम दे दिया। इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि रेट्रीब्यूशन फैक्शन पर अब मुस्तफा अली का कंट्रोल खत्म हो चुका है।नतीजा: रिडल ने मुस्तफा अली को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।