सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को हालिया समय के सबसे बेहतरीन WWE सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और रेसलमेनिया (WrestleMania) में वह कुछ ऐसे मुकाम हासिल कर चुके हैं जो कि दूसरे सुपरस्टार्स के लिए हासिल कर पाना काफी मुश्किल है। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस शोज ऑफ शोज में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे खतरनाक सुपरस्टार को हराने से लेकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी सफलतापूर्वक कैश इन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई
यही नहीं, रॉलिंस का WrestleMania रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है और WWE के इस सबसे बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस लड़े गए कुल 8 मैचों में से 6 मैच जीत चुके हैं। वहीं, उनका इस इवेंट में जीत प्रतिशत 73.7 प्रतिशत रहा है, हालांकि, इतना बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बावजूद भी रॉलिंस द्वारा शोज ऑफ शोज में लड़े गए कुछ मैच साधारण रहे हैं। इस आर्टिकल में हम सैथ रॉलिंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए 3 बेकार मैचों का जिक्र करने वाले हैं।
3- सैथ रॉलिंस vs रैंडी ऑर्टन (WWE WrestleMania 31)
सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 31 में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और यह मैच फैंस के उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरा था। हालांकि, रॉलिंस का इस मैच में परफॉर्मेंस अच्छा था लेकिन आखिर में, ऑर्टन उन्हें हराने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बतिस्ता WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना डिजर्व करते हैं
यही नहीं, ऑर्टन ने जिस तरह रॉलिंस के कर्ब स्टॉम्प को काउंटर करते हुए RKO में बदला था, इस चीज की वजह से दर्शकों का सारा ध्यान ऑर्टन पर था। यही नहीं, इस मैच में ऑर्टन के खिलाफ हार के जरिए रॉलिंस के सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में WrestleMania करियर की खराब शुरूआत हुई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।