WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन बनने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें, लैश्ले ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिटायरमेंट पर अपडेट दिया है। इसके साथ ही लैश्ले के रोड टू WrestleMania 37 के दौरान बुकिंग को लेकर कुछ अफवाहें सामने आने लगी हैं।
ये भी पढ़ें: नए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वी
इसके अलावा खबर भी यह है कि टॉप Raw सुपरस्टार ने हाल ही में कई बेहतरीन मैच लड़कर WWE ऑफिशियल्स को काफी प्रभावित किया है। वहीं, WWE को एक टाइटल मैच इसलिए कैंसिल करना पड़ गया क्योंकि मैच में शामिल एक सुपरस्टार का हाथ टूट गया था। इसके अलावा NXT में बड़े बदलाव की भी खबर सामने आ रही है। आइए, ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
5- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने अपने रिटायरमेंट पर अपडेट दिया
बॉबी लैश्ले, द मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बन चुके हैं और इसी के साथ कंपनी में टॉप सुपरस्टार के रूप में उनके रन की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें, बॉबी लैश्ले ने हाल ही में Bleacher Report को दिए इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट पर चर्चा की थी। इस इंटरव्यू के दौरान लैश्ले ने यह बात मानी की कि वह एक दशक से ज्यादा समय तक परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई
लैश्ले ने आगे कहा कि आने वाले कुछ सालों में वह रिटायर हो सकते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिटायर होने से पहले वह अपने करियर में काफी कुछ हासिल करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो लैश्ले WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। लैश्ले अभी 44 साल के हैं और ऐसा लग रहा है कि वह टॉप पर रहते हुए रिटायर होना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।