इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में द मिज को हराते हुए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) आखिरकार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। इसके अलावा इस हफ्ते Raw के दौरान बड़े स्क्रीन पर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का हमशक्ल नजर आया था और यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन आगे क्या कदम उठाने वाले हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड काफी रोचक एपिसोड था।
ये भी पढ़ें: नए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वी
खास बात यह है कि इस हफ्ते Raw के शो को बॉबी लैश्ले और द मिज के इर्द-गिर्द बिल्ड किया गया था और इस चीज ने शो को और भी मनोरंजक बना दिया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE Raw के कहानियों से निकलकर सामने आई।
5- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन का हमशक्ल नजर आया
रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस के फ्यूड में हर बीतते हफ्ते के साथ अजीब चीजें देखने को मिल रही है और यह कहना मुश्किल है कि आने वाले समय में इस फ्यूड में और क्या-क्या चीजें देखने को मिलने वाली है। इस हफ्ते बैकस्टेज कायला ब्रैंक्सटन को दिए इंटरव्यू के दौरान जब ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस को वार्निंग दिया तो वह डरे-डरे दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बनाना सही फैसला है और 2 कारण क्यों मिज को चैंपियन बने रहने देना चाहिए था
जल्द ही, एलेक्सा ब्लिस ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए बड़े स्क्रीन पर नजर आई। इसी दौरान ब्लिस के पास अजीब म्यूजिक बॉक्स मौजूद था और ब्लिस ने किसी को वापस लाने को कहा। इसके बाद स्क्रीन पर रैंडी ऑर्टन का हमशक्ल नजर आया जिसने अजीब आवाज में धमकी देते हुए कहा कि ऑर्टन को उनके द्वारा किये गए हर एक चीज की सजा मिलेगी। इसके बाद ऑर्टन को पिछले हफ्ते की तरह खांसी आने लगी और वह वहां से हट गए जबकि उनके हमशक्ल ने डरावनी हंसी हंसते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।