डब्लू डब्लू ई (WWE) के अंदर लगातार कहानियां बनती, बढ़ती और बदलती रहती हैं। इसकी वजह से फैंस को बात करने के लिए काफी सारा मसाला मिलता है। अमूमन रेसलिंग जर्नलिस्ट इस तरह की कहानियां फैंस के बीच लेकर आते हैं। इस समय ऐसी खबरें हैं कि विंस मैकमैहन ने अपने राइटर्स को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं तो वहीं कुछ अन्य खबरों के आधार पर एक रेसलर रिटायरमेंट से बाहर आकर लड़ाई करना चाहता है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया
ये देखना होगा कि कंपनी इन खबरों में से किसको अपनी कहानियों के ज़रिए आगे बढ़ाती है। वैसे ये ज़रूरी नहीं कि सभी खबरें सच हों, लेकिन जो बातें मीडिया में आई हैं, उनके आधार पर ये है वो हलचल जो पिछले दिन रेसलिंग जगत में हुई:
#1 टॉमैसो सिएम्पा अपनी वापसी को हाइप कर रहे हैं
पूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने हाल में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो छह महीने से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि वो वापसी के लिए तैयार हैं। क्या हो अगर ये वापसी उस वक्त हो, जब NXT यूएसए नेटवर्क का हिस्सा बने? ये अगर उस समय एंट्री करते हैं तो उससे सबको फायदा होगा, खासकर रेसलिंग को और कंपनी को क्योंकि इस समय कंपनी अपने हर रेसलर को प्रमोट करना चाहेगी।
#2 WWE नए चेहरों को प्रमोट कर रही है
बीते हफ्ते रॉ में साशा बैंक्स, बेली और रे मिस्टीरियो को प्रोमो अपने हिसाब से बोलने का मौका दिया गया था। वहीं एरिक बिशफ और पॉल हेमन के अनुभव से प्रोग्राम को फायदा हो रहा है। एरिक और पॉल उन चेहरों को मौका दे रहे हैं जो अपने काम से सबका मनोरंजन कर पा रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं