इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में चीज़ें काफी बदल गई क्योंकि शेन मैकमैहन ने केविन ओवेंस को फायर कर दिया। ओवेंस, चैड गेबल और शेन मैकमैहन के बीच हुए सेमी-फाइनल मैच में स्पेशल गेस्ट रेफ़री थे। गेबल से हारने के बाद मैकमैहन ने निराश हो कर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को फायर कर दिया। ओवेंस और मैकमैहन की लड़ाई ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि ओवेंस ने ट्विटर पर NXT में जाने के लिए संकेत दिए हैं। यह भी पढ़े: 3 बड़ी गलतियां जो WWE अगले पीपीवी Clash of Champions शुरू होने से पहले ही कर चुका है Cagesideseats.com के अनुसार यह ओवेंस द्वारा डाला गया कोई गुप्त ट्वीट नहीं है और शायद NXT में उन्हें भेजना अभी का प्लान हो सकता है। केविन ओवेंस NXT में जाने के संकेत दे रहे हैं और ऐसा उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये किया है। ऐसा होने की सम्भावना भी ज्यादा है क्योंकि इस समय उन्हें स्मैकडाउन लाइव से निकाला जा चुका है।14-24-20— Kevin (@FightOwensFight) September 11, 2019 केविन ओवेंस पूर्व NXT चैंपियन हैं। उन्होंने इस ब्रांड में जो कुछ भी किया उससे NXT को आगे बढ़ने में मदद मिली है। USA नेटवर्क में दिखाए जाने वाले NXT के पहले शो का हिस्सा बनकर वह इस ब्रांड के लिए फैंस में मन में उत्सुकता को बड़ा सकते हैं। इस शो को पहली बार देखने वालों को भी उनके आने से अच्छा लगेगा जिससे NXT को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।जैसा कि हमने बताया, सिजेरो भी NXT के पहले लाइव शो में मौजूद होंगे और अब केविन ओवेंस भी इस शानदार शो में हो सकते हैं। बहुत से फैंस केविन ओवेंस और NXT चैंपियन एडम कोल के बीच मैच की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि NXT पर उनका सिर्फ एक बार मैच होगा बार बार नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं