एक महीने के अंदर स्मैकडाउन लाइव फॉक्स पर दिखाया जायगा जिसके अंदर शो में कई बड़े बदलाव होंगे। डेव मेल्टज़र के अनुसार एक बदलाव यह होगा कि जिसमें टीम को अलग किया जा सकता है। डब्लू डब्लू ई (WWE) में काफी समय से बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन लाइव फॉक्स नेटवर्क पर पहली बार दिखाई जाएगा जिसके लिए बहुत ज्यादा प्रमोशन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: क्रिस जैरिको बने AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज रेसलर को WWE के पूर्व चैंपियन ने हराया
एपिसोड में कई लैजेंड्स की वापसी होगी। ब्रॉक लैसनर समरस्लैम 2019 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल हार गए थे जिसके बाद से वह किसी भी शो में दिखाई नहीं दिए। इस शो में उन्हें देखे जाने की उम्मीद है। 2002-04 में लैसनर WWE के फैन्स को पसंद आने वाले सुपरस्टार्स में से एक थे।
लम्बे समय से कोरी ग्रेव्स को स्मैकडाउन लाइव और मंडे नाइट रॉ में काम करते देखा जा रहा है। रॉ पर वह रैने यंग और माइकल कोल के साथ एक टीम में है। स्मैकडाउन लाइव में वह टॉम फ़िलिप्स और ब्रायन सैक्सटन के साथ टीम में है। ग्रेव्स को दोनों शो के लिए सप्ताह में अलग-अलग टीमों के लिए दोगुना काम करना पड़ रहा है। जैसा कि पहले बताया गया था कि दोनों शो की अपनी अलग पहचान बनाने के लिए WWE की एक और ड्राफ्ट बनाने की योजना है। इससे वाइल्ड कार्ड नियम खत्म हो जाएगा।
मेल्टज़र के अनुसार यह हो सकता है कि वह ड्राफ्ट को फॉक्स पर होने वाले शो में ही लाया जाएगा। जिससे स्मैकडाउन लाइव रॉ से ऊपर या उसके बराबर आ सकता है जो बहुत सालों में नहीं हुआ था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं