डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले ड्राफ्ट की तारीख सामने आ चुकी है। दरअसल FOX ने सबसे पहले NFL के प्रोग्रामिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी थी। बाद में WWE ने आधिकारिक घोषणा करक इस बात की पुष्टि कर दी। 11 अक्टूबर 2019 को होने वाली स्मैकडाउन से ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। इसके बाद 14 अक्टूबर को रॉ के एपिसोड में हमें अगला और अंतिम ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। यह ड्राफ्ट सिर्फ रॉ या स्मैकडाउन तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि खबरों के अनुसार NXT भी इसका हिस्सा बनेगी। स्मैकडाउन के FOX नेटवर्क पर जाने की वजह से हमें यह ड्राफ्ट देखने को मिल रहा है। #India, get ready for the @WWE Draft which will take place LIVE on #SmackDown on Oct. 12th and #RAW on Oct. 15th! https://t.co/BggynygY3W— WWE (@WWEIndia) September 16, 2019FOX पर जाने के बाद WWE स्मैकडाउन के दोनों एपिसोड शानदार रहने वाले हैं। 4 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में हमें शो के 20 साल पूरे होने का सैलिब्रेशन देखने को मिलेगा और इसके अगले ही शो में एक शानदार ड्राफ्ट होगा।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खास और जबरदस्त फोटो डालकर फैंस को चौंकायाWWE.com ने बताया कि सुपरस्टार्स के भविष्य 2 एपिसोड द्वारा डिसाइड होगा। पहला ड्राफ्ट FOX नेटवर्क पर प्रसारित होने वाले स्मैकडाउन के शो के दौरान होगा वहीं दूसरा ड्राफ्ट USA नेटवर्क पर प्रसारित होने वाली रॉ में देखने को मिलेगा। Following the launch of FRIDAY NIGHT SMACKDOWN on FOX on Oct. 4, the fate of your favorite @WWE Superstars will be determined in the WWE Draft -- Oct. 11 on FOX.📑: https://t.co/j4cvboNxO2 pic.twitter.com/Q2738UHeiD— FOX Sports PR (@FOXSportsPR) September 15, 2019कुछ समय पहले ही FOX के एडवर्टाइज में रॉ से स्मैकडाउन में जाने वाले कुछ सुपरस्टार्स के नाम लीक हो गए थे, जिसमें रे मिस्टीरियो और बैकी लिंच जैसे बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल थे। इससे साफ पता चलता है कि बैकी लिंच अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप हार सकती हैं। अब देखना होगा कि कौन-कौन सुपरस्टार अपना ब्रांड बदलता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं