रेसलिंग ऑब्ज़र्वर के डेव मेल्टजर के अनुसार द अंडरटेकर और ड्रू मैकइंटायर का समरस्लैम 2019 के लिए मैच एडवर्टाइज किया जा रहा है। हालांकि इस मैच के नहीं होने के भी आसार है।
7 जून को अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपर शोडाउन में एक खराब मुकाबला देखने को मिला था। 24 जून को रॉ में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर जबरदस्त अटैक किया था। इसके बाद अंडरटेकर में वहां आकर रोमन रेंस के बचाया और दोनों को जमकर पीटा था।
द डैडमैन और द बिग डॉग पहली बार WWE में एक साथ नजर आने वाले हैं। WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर टीम बनाकर रोमन रेंस और द अंडरटेकर का सामना करेंगे। हालांकि WWE ने यह घोषणा नहीं की है कि द अंडरटेकर समरस्लैम में आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- गोल्डबर्ग की लगातार 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सुपरस्टार के बारे में 5 चीज़ें जो आप नहीं जानते होंगे
एक रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग के साथ मैच के बाद द अंडरटेकर ने ड्रू मैकइंटायर को अपने मैचों की लिस्ट में शामिल किया है। अंडरटेकर ने WWE को कहा है कि वह गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबले के बाद ड्रू मैकइंटायर का सामना करना चाहते हैं।
रेसलिंग ऑब्ज़र्वर के डेव मेैल्टजर ने कहा कि अंडरटेकर समरस्लैम में पूरी तरह शामिल होने वाले हैं जो अगस्त महीने में होने वाला है, लेकिन यह संम्भव नहीं है कि वह ड्रू मैकइंटायर के साथ ही मैच लड़े।
सभी की नजर इस वक़्त अंडरटेकर पर टिकी हुई हैं, जब वह रोमन रेंस के साथ मिलकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स में मुकबला लड़ेंगे। देखना होगा कि अंडरटेकर और रोमन रेंस अपने मैच में क्या कमाल करते हैं। इसके अलावा WWE ने भी अभी तक अंडरटेकर के लिए किसी भी प्रतिद्वंद्वी का एलान नहीं किया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाए
Published 08 Jul 2019, 11:20 IST