WWE न्यूज़: सऊदी अरब सरकार ने सैमी जेन को Super ShowDown में बुलाने से मना किया

Enter caption

सैमी जेन सऊदी अरब के शो सुपर शोडाउन में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पिछले 2 शो में भी हिस्सा नहीं लिया है। इसका सबसे बड़ा कारण सैमी जेन के सीरिया से तालुकात है। पिछले कुछ सालों से सऊदी अरब और सीरिया के बीच अन-बन रही हैं।

कुछ समय पहले बातें सामने आ रही थीं कि सैमी जेन ने सऊदी अरब के शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। सैमी जेन से जुड़ी कुछ अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही है। अब बताया जा रहा है कि सऊदी अरब ने सैमी जेन के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सैमी जेन ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वेल पीपीवी में भी हिस्सा नहीं लिया था। सिर्फ सैमी ही नहीं बल्कि डेनियल ब्रायन, जॉन सीना, केविन ओवेन्स और एलिस्टर ब्लैक भी सुपर शोडाउन के शो में नहीं जा रहे हैं। सबके अलग-अलग कारण है लेकिन सैमी जेन का सबसे रोचक कारण है।

ये भी पढ़ें:- जिंदर महल बने WWE के नए चैंपियन, जीतने के महज़ 12 सेकेंड में ही हारे

इस समय सऊदी अरब और सीरिया के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है, इसलिए सैमी जेन का वहां जाना खतरनाक हो सकता है। रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो के डेव मेल्टज़र ने बताया कि सैमी जेन ने शो में आने से मना नहीं किया था बल्कि सऊदी अरब ने ही WWE को सैमी जेन को न बुलाने के लिए कहा था।

डेव मेल्टज़र ने बताया कि उन्हें सिर्फ बताया गया था कि जॉन सीना और डेनियल ब्रायन ही शो में अपनी मर्जी से नहीं आने वाले हैं। सैमी जेन को सऊदी अरब की सरकार अपने देश में नहीं चाहती थी। सऊदी अरब में 7 जून 2019 को WWE का सुपर शोडाउन होने वाला है। देखना रोचक होगा कि WWE 50 मेन बैटल रॉयल में सदस्यों की पूर्ति किस प्रकार करती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links