WWE न्यूज़: बिना मास्क के मुकाबला लड़ना चाहता है WWE का ये दिग्गज सुपरस्टार  

Image result for randy orton vs rey mysterio

रे मिस्टीरियो ने अपना मास्क अपने बेटे के हाथों हारने की इच्छा जताई है। इसको लेकर उन्होंने कंपनी को मैच भी सुझाया है ताकि उनके बेटे अब मैक्सिकन लेगेसी को आगे बढ़ाएं। पिछले साल कंपनी का हिस्सा बने इस हाई-फ्लायर ने कंपनी में अपने समय के दौरान काफी ज़बरदस्त मैच लड़े हैं जिनमें मास्क के लिए लड़ाई शामिल है।

Ad

डॉमिनिक ने 2005 में भी एक अहम भूमिका निभाई थी। उस समय 619 मास्टर और लैटिनो हीट के बीच डॉमिनिक की कस्टडी को लेकर एक लड़ाई लड़ी गई थी। ये कहानी काफी परसनल हो गई थी, और इस समय समोआ जो के साथ रे की लड़ाई भी व्यक्तिगत हो गई है।

इन दोनों के बीच एक लड़ाई मनी इन द बैंक का हिस्सा होगी और उस दौरान डॉमिनिक भी रिंगसाइड होंगे। गोरिल्ला पोडकास्ट ने इस लड़ाई और मैच को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा,'डॉमिनिक का आना सिर्फ पुरानी यादों को ताज़ा करना नहीं है। उनकी वापसी इसलिए हुई है ताकि वो रैसलिंग के अपने हुनर को रिंग में भी दिखा सकें। रे अपने बेटे के साथ एक मैच लड़कर अपनी लेगेसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उनका बेटा अब मास्क पहने। यही वजह है कि वो डॉमिनिक के साथ एक मैच लड़कर अपना मास्क उन्हें देना चाहते हैं।'

ये खबर इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि रे के हुनर और उनकी सेहत को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो जल्द रैसलिंग को छोड़ना चाहेंगे। अबतक ये सिर्फ एक खबर है और जबतक इसको लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं होती तब तक हमें इनके काम को रिंग में देखना चाहिए।

मनी इन द बैंक 19 मई (भारत में 20 मई) को आएगा और इसमें रे मिस्टीरियो का मुकाबला समोआ जो से उनकी यू.एस. चैंपियनशिप के लिए होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Jaspreet Singh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications