रेसलिंग ऑब्जर्वर द्वारा जारी किए गए एक न्यूज़लेटर के अनुसार, डब्लू डब्लू ई (WWE) प्रशासन चाहता है कि FOX पर होने वाले स्मैकडाउन लाइव इवेंट के डेब्यू पर द रॉक की एंट्री हो। हालांकि अभी तक रॉक ने खुद शो पर आने को लेकर कोई आधिकारी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस मुद्दे पर बातचीत जारी है।
आपको बता दें पिछले साल जून में, FOX नेटवर्क और WWE ने स्मैकडाउन लाइव को प्रसारित करने के लिए 5 साल की डील साइन की थी। इस डील में कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ WWE ने प्रति वर्ष 205 मिलियन डॉलर कमाने का भी दावा किया। इसके बाद, यह घोषणा कर दी गई कि स्मैकडाउन लाइव इस साल के अंत में FOX पर प्रसारित होगा, जिसका पहला एपिसोड 4 अक्टूबर को ऑन एयर होगा।
FOX से हाथ मिलाने के बाद अब WWE के ब्लू ब्रांड (स्मैकडाउन) में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। WWE ने इसके लिए रोमन रेन्स को तैयार करना शुरु कर दिया है, साथ ही ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी FOX के पहले स्मैकडाउन लाइव में दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- WWE न्यूज़: रोमन रेंस के भाई को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
रेसलिंग जानकार डेव मेल्टज़र की रिपोर्ट के अनुसार, WWE द रॉक के साथ FOX पर होने वाले स्मैकडाउन लाइव के डेब्यू एपिसोड के लिए बातचीत कर रही है। वहीं गौरतलब है कि द रॉक को 1999 में पहली बार स्मैकडाउन के एपिसोड में देखा गया था। 20 साल पहले हुए डेब्यू के बाद ब्लू ब्रांड और उनको काफी पहचान भी मिली।
हालांकि अब तक, हॉलीवुड स्टार ने शो में एंट्री को लेकर कोई पुष्टी नहीं की है। लेकिन अगर FOX पर पहली बार होने वाले इस इवेंट में द रॉक एंट्री करते हैं, तो निश्चित ही रेटिंग उफान पर होंगी। इसस पहले भी कई बार रॉक की मौजूदगी से कंपनी को पे पर व्यू (पीपीवी) रिवेन्यू और साप्ताहिक रेटिंग में फायदा मिल चुका है। रेसलमेनिया 28 के "वन्स इन ए लाइफटाइम" मैच में जॉन सीना के खिलाफ उनके मैच ने पीपीवी में कमाई के मामले में रेसलमेनिया 23 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
हम आशा करते हैं कि, द रॉक अपने शेड्यूल से कुछ समय निकालकर FOX पर होने वाले स्मैकडाउन लाइव के डेब्यू शो में एंट्री करेंगे और WWE यूनिवर्स को एक बार फिर उन्हें देखने का मौका मिलेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं