साशा बैंक्स इस वक़्त काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनके नए लुक और डब्लू डब्लू ई(WWE) में वापसी के बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। इसके अलावा एक WWE दिग्गज के पूर्व सुपरस्टार्स की सूची में शामिल होने की खबर है जिसका मतलब है कि उनका करियर अब समाप्त हो चुका है।साथ ही क्या रैने यंग भी उनके पति जॉन मोक्सली की तरह भविष्य में AEW में जा सकती हैं, आइए इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही दिलचस्प ख़बरों, अफवाहों पर नजर डालते हैं।# मैट हार्डी 5 महीनों के अंदर वापसी करेंगेमैट हार्डी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। कई महीनों से टीवी पर नजर न आने के बावजूद भी वह अपने टवीट्स के कारण आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पूर्व ECW चैंपियन ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस से बात करते हुए खुलासा किया कि 5 महीनों के अंदर ही वह WWE में वापसी कर लेंगे।You will. Patience, my friend.. I’m gonna be in a ring & on your TV for a while. Within the next 5 months, I’m confident that one way or another, the #BROKENBrilliance shall be RESURRECTED. https://t.co/GWVv6Te0yK— The VESSEL of Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) October 17, 2019हार्डी आखिरी बार जून में सुपर शोडाउन इवेंट के 51 मैन बैटल रॉयल में लड़ते हुए दिखाई दिए थे।# एलिसा फॉक्स को पूर्व सुपरस्टार्स की सूची में डाला गया, रेसलिंग से ले सकती है संन्यासWWE की दिग्गज सुपरस्टार एलिसा फॉक्स को अधिकारिक रूप से WWE.com के पूर्व सुपरस्टार्स की श्रेणी में डाल दिया गया है। फॉक्स आखिरी बार अप्रैल में WWE मेन इवेंट के दौरान टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई दी थीं।WWE के पूर्व सुपरस्टार्स की सूचीयह भी पढ़े: SmackDown के लिए रोमन रेंस के बड़े चैंपियनशिप मैच समेत कई मैचों की घोषणाफरवरी में एक लाइव इवेंट के दौरान एलिसा ने नशे की हालत में रेसलिंग की थी जिसके बाद से WWE अधिकारी उनसे काफी नाराज थे। समरस्लैम 2019 में भी बैकस्टेज वह नशे में थीं। इसके अलावा फॉक्स को रॉ रीयूनियन शो में लैजेंड्स के साथ देखा गया था, जो कि इस बात का संकेत था कि उन्होंने रेसलिंग से दूरी बना ली है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं