2- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर को टीम रॉ में शामिल करना चाहते हैं
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्रिपल थ्रेट मैच में कीथ ली और शेमस को हराकर टीम रॉ में जगह बनाई थी और उनके अलावा एजे स्टाइल्स, शेमस और कीथ ली भी इस टीम में जगह बना चुके हैं। टीम रॉ को अभी भी एक और सुपरस्टार की जरूरत है और स्ट्रोमैन का मानना है कि ड्रू मैकइंटायर को टीम रॉ में शामिल किया जाना चाहिए।
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर सर्वाइवर सीरीज में किसी भी मैच का हिस्सा नही हैं और अगर वह टीम रॉ को ज्वाइन करते हैं तो टीम स्मैकडाउन के लिए इस टीम को हराना मुश्किल हो जाएगा।
1- रेट्रिब्यूशन ने WWE RAW में टकर पर हमला क्यों किया?
टकर WWE ड्राफ्ट में रेड ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद इस हफ्ते रॉ में पहली बार दिखाई दिए। इससे पहले उन्होंने हैल इन ए सेल में अपने दोस्त ओटिस को धोखा दिया था जिसके कारण उन्हें अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हारना पड़ा था।
रॉ में वापसी के बाद टकर का मुकाबला रिकोशे से हुआ और रिकोशे यह मैच जीतने में कामयाब रहे। इस मैच के खत्म होने के बाद रेट्रिब्यूशन ने टकर पर हमला करके उन्हें धाराशाई कर दिया।
रेट्रिब्यूशन के लीडर मुस्तफा अली ने रॉ टॉक के एपिसोड के दौरान टकर पर हमले के कारण का खुलासा किया। अली ने कहा कि उन्होंने टकर पर हमला नहीं किया था बल्कि उन्होंने टकर को उनके दोस्त ओटिस को धोखा देने के लिए उन्हें दंड दिया था।