इस हफ्ते WWE RAW के एपिसोड में दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (Triple H) की वापसी देखने को मिली थी। इसके अलावा इसी शो के दौरान एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) पर फायरबॉल से हमला कर दिया था और इस खतरनाक हमले के बाद ऑर्टन के इंजरी पर अपडेट सामने आ रहा है। साथ ही, एक मल्टी टाइम चैंपियन ने हाल ही में खुलासा किया था कि एक कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन में हिस्सा लेने से मना करने के लिए उन्हें WWE से रिलीज करने की धमकी दी गई थी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते वन-ऑन-वन मैच में द अंडरटेकर का सामना कर चुके हैंइन सब चीजों के अलावा एक ऐसे पूर्व WWE सुपरस्टार का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने पुश रोकने की धमकी दिये जाने के बाद भी कम सैलरी लेने से इनकार कर दिया था। आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों के बारे में।5- लीटा को WWE से निकालने की धमकी दी गई थीOne night after defeating John Cena for the WWE Championship, Edge celebrated with a raunchy show in the middle of the ring with Lita. Car crash TV at its best / worst. pic.twitter.com/t0OfHxREla— MAIN EVENTS (@maineventsmcr) January 9, 2021पूर्व WWE सुपरस्टार लीटा ने हाल ही में ट्वीच स्ट्रीम पर खुलासा किया था कि उन्हें ऐज के साथ एक कंट्रोवर्सियल एंगल का हिस्सा बनने के लिए मजबूर किया गया था। लीटा ने यह भी खुलासा किया कि ऐज और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स ने विंस मैकमैहन से टीवी पर इस एंगल को न कराने को कहा था लेकिन विंस पीछे हटने को तैयार नहीं थे।ये भी पढ़ें: 5 मौकें जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच लड़ते वक्त अपना जबड़ा तुड़वा लिया थाThe Evolution of #Lita! @AmyDumas | @wwe pic.twitter.com/CLvU3w1smB— TonyRomo 💥 (@wtfgfx) February 19, 2020लीटा ने आगे बताया कि वह टेलीविजन पर उस कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने को लेकर काफी असहज महसूस कर रही थी। लीटा ने यह भी कहा कि WWE में यह उनके अंत की शुरूआत थी और यही वजह थी कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।