WWE के अगले पीपीवी 2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और कंपनी इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए जोरों-शोरो तैयारियां कर रही है। हर दिन इस पीपीवी को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। इसके साथ ही, WWE से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली कहानियां सामने आ रही है, जैसे कि सैथ राॅलिंस (Seth Rollins) के टॉप सुपरस्टार के साथ असल जिंदगी में दुश्मनी होने की खबर सामने आई है।ये भी पढ़ें: 5 मौकें जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स के सामने ही उनकी आलोचना कर दी थीइसके अलावा एक टॉप रेसलर जिसे WWE साइन करना चाहती थी वह सुपरस्टार AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकता है। वहीं, RAW लैजेंड्स नाइट एपिसोड के दौरान कई लैजेंड्स के आने की घोषणा की गई थी, हालांकि, इनमें से दो लैजेंड्स शो में उपस्थित नही थे। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े 5 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जो कि पिछले कुछ समय में सामने आए हैं।5- WWE में सैथ राॅलिंस और रिडल के बीच दुश्मनी को लेकर बैकस्टेज अपडेटरिडल और सैथ राॅलिंसअक्टूबर 2020 में सैथ राॅलिंस ने खुलासा किया था कि उनकी रिडल के साथ काम करने की कोई इच्छा नहीं है और इसके बाद ऐसा लगने लगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि रिडल की वाइफ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रॉलिंस की लाइफ पार्टनर बैकी लिंच पर तंज कसा था और यह चीज रिडल, रॉलिंस के बीच दुश्मनी की कई वजहों में से एक थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियनशिप मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी लड़ना जारी रखाहालांकि, Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो Survivor Series 2020 में रॉलिंंस और रिडल के बीच बैकस्टेज बात-चीत हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों सुपरस्टार्स ने बात-चीत के जरिए समस्या को सुलझा लिया है और अब ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के काम करने को तैयार हो गए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।