WWE Rumour Roundup के नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम WWE के रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी को लेकर बड़े प्लान का जिक्र करने वाले हैं। इस पीपीवी के आयोजन काफी कम समय रह गए हैं और इसके साथ ही हर दिन इस पीपीवी से जुड़ी नई अफवाहें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो WWE ने Royal Rumble मैच के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रखा है और इस मैच का कंट्रोवर्सियल अंत देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 बदलाव जो WWE को Royal Rumble मैच में जरूर करना चाहिएइसके अलावा यह भी देखना रोचक होगा कि WWE ने Royal Rumble पीपीवी में बाकी मैचों के लिए क्या प्लान बना रखा है। इन सब चीजों के अलावा वर्तमान विमेंस स्टार ने एक अंडरडॉग सुपरस्टार के Royal Rumble मैच जीतने की भविष्यवाणी की है। आइए, ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- सिड विसियस को WWE में पुश न मिलने का कारणI always liked @realsychosid. I remember the 3 powerbombs he gave Shawn Michaels and thinking “holy f*ck, that dude’s dead!” pic.twitter.com/t0frsc7oKm— Yoryi (@SuperYoryi) May 15, 2020Sk Wrestling के Off the SKript पर बात करते हुए विंस रुसो ने WWE में बैकस्टेज जारी चीजों के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि क्यों कुछ सुपरस्टार कंपनी में अपनी क्षमता के अनुसार टॉप पर नही पहुंच पाए। विंस रुसो ने इस दौरान खुलासा करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों की वजह से विंस मैकमैहन का कई सुपरस्टार्स में विश्वास खत्म हो गया और उन्होंने उन सुपरस्टार्स को पुश देना बंद कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जिन्होंने दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस को WWE से बेहतर बतायाDon Frye vs. Vader pic.twitter.com/xVcOvpNI2u— Allan (@allan_cheapshot) January 22, 2021विंस रुसो ने खुलासा करते हुए कहा कि सिड विसियस अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे और उनके बिक रहे मर्चेंडाइज के लिए वह विंस मैकमैहन से ज्यादा पैसे चाहते थे और यही वजह है कि उन्होंने सिड का पुश रोक दिया था। वहीं, विंस ने वेडर का पुश इसलिए रोक दिया था क्योंकि उनके अनुसार, वेडर ने जरूरत से ज्यादा अपना वजन बढ़ा लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।