WWE Rumour Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जैसा कि पिछले हफ्ते RAW में ट्रिपल एच (Triple h) की वापसी देखने को मिली थी और उनके इन-रिंग फ्यूचर को लेकर कुछ जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा दो फीमेल सुपरस्टार्स के बीच असल जिंदगी में दुश्मनी की खबरें सामने आ रही है और रिपोर्ट्स की माने तो रिंगसाइड के पास ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लगभग फाइट शुरू हो गई थी।ये भी पढ़ें: 3 कारणों से रैंडी ऑर्टन WWE RAW में मास्क पहने हुए नजर आए इन सब चीजों के अलावा जैसन जॉर्डन के भी WWE में वापसी को लेकर खबर सामने आ रही है और आपको बता दें, जॉर्डन नैक इंजऱी की वजह से लंबे वक्त से रिंग में नजर नहीं आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े बैकस्टेज खबरों और अफवाहों पर।5- WWE विमेंस स्टार्स कैंडिस मिशेल और मेलिना असल जिंदगी में एक-दूसरे को पसंद नहीं करतीIt's @RealMelina!!!#WWERaw pic.twitter.com/8SSTMy5Kn5— WWE (@WWE) January 5, 2021कैंडिस मिशेल हाल ही में WrestlingInc पोडकास्ट पर मौजूद थी और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मेलिना के साथ उनकी असल जिंदगी में दुश्मनी है। मिशेल ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं और एक हाउस शो के दौरान उन दोनों के बीच लगभग फाइट शुरू हो गई थी।ये भी पढ़ें: Royal Rumble मैच में अनजाने में हुई 5 बड़ी गलतियां जिनके बारे में फैंस शायद ही जानते होंगेCandice Michelle Reveals Nearly Getting Into Real Fight During Melina Match In WWE https://t.co/hgGgO8bf8Y pic.twitter.com/R5E9GjLZrL— Rajah Wrestling News (@Rajah_News) January 19, 2021मिशेल ने खुलासा किया कि विंस मैकमैहन ने उन दोनों के बीच असल जिंदगी में दुश्मनी का फायदा उठाकर ऑन-स्क्रीन फ्यूड की शुरुआत कर दी थी। मिशेल के अनुसार, विंस मैकमैहन विपरीत परिस्थितियों का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं। मिशेल की माने तो मेलिसा उनसे इसलिए नफरत करती हैं क्योंकि वह इंडीपेंडेंट सीन से WWE में आई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।