WWE Rumour Roundup: WrestleMania 37 को लेकर बड़ा प्लान, डीन एम्ब्रोज ने WWE में वापसी को लेकर दिया बयान 

रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज
रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज

WWE Rumour Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, इस वक्त रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के साथ-साथ रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) से जुड़े भी कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। WWE के आने वाले पीपीवी के प्लान के अलावा इस वक्त सुपरस्टार्स से जुड़ी भी कई जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें, हाल ही में एक रिलीज की गई एक सुपरस्टार ने बैकी लिंच (Becky Lynch) की तारीफ की है।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में डेब्यू कर सकते हैं और 2 जो वापसी कर सकते हैं

वहीं, WWE के Royal Rumble मैच को बुक करने के तरीके की डिटेल्स भी सामने आ रही है और इसके अलावा जॉन मोक्सली ने WWE में दोबारा वापसी को लेकर अपने विचार रखे हैं। इन सब चीजों के अलावा ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के नए थीम सांग को लेकर भी खबरे सामने आ रही है। ज्यादा देर न करते हुए आइए एक नजर डालते हैं हाल ही में WWE से जुड़ी खबरों और अफवाहों के बारे में।

5- जैलिना वेगा के WWE से रिलीज किये जाने के बाद बैकी लिंच ने उनसे बात की

जैलिना वेगा
जैलिना वेगा

जैलिना वेगा को एक कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद नवम्बर 2020 में WWE द्वारा रिलीज करने का फैसला किया गया था। रिलीज किये जाने के बाद भी वेगा ने ट्वीच पर स्ट्रीमिंग करना जारी रखा और वह वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। आपको बता दें, हाल ही में एक फैन ने वेगा से बैकी लिंच के साथ रिश्ते के बारे में पूछा।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द अंडरटेकर वापसी के बाद WWE WrestleMania में लड़ सकते हैं

वेगा ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि वह बैकी लिंच की सराहना करती हैं और इस दौरान वेगा ने खुलासा किया कि रिलीज किये जाने के बाद लिंच ने उनसे बात की थी। आपको बता दें, WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद से वेगा अभी तक किसी भी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा नहीं बनी हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE का WrestleMania 37 को लेकर प्लान

youtube-cover
Ad

WWE को Royal Rumble पीपीवी का आयोजन करना अभी बाकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने अभी से ही WrestleMania 37 को लेकर प्लान बना रखा है। WrestleVotes के एक रिपोर्ट की माने तो WWE WrestleMania के दो दिनों में 4 बड़े मैच बुक करना चाहती है।

आपको बता दें, शोज ऑफ शोज में जॉन सीना की वापसी देखने को मिल सकती है और इसके अलावा गोल्डबर्ग भी इस पीपीवी में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, द रॉक के वापसी की संभावना न के बराबर है, वहीं, द अंडरटेकर के WrestleMania में वापसी को लेकर अभी भी कुछ कहना मुश्किल है।

3- जॉन मोक्सली ने WWE में वापसी को लेकर की बात

youtube-cover
Ad

जॉन मोक्सली ने साल 2019 में WWE छोड़ने के बाद AEW ज्वाइन कर ली थी और इस वक्त वह AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आपको बता दें, मोक्सली हाल ही में Bleacher Report के AMA Session पर मौजूद थे और इस दौरान उनसे WWE में वापसी के बारे में पूछा गया।

इस प्रश्न का जवाब देते हुए मोक्सली ने कहा कि वह AEW का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं लेकिन भविष्य में वह WWE में वापसी करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, मोक्सली को AEW में काफी कुछ करना अभी बाकी है और निकट भविष्य में WWE में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है।

2- क्रिस मास्टर्स ने WWE के Royal Rumble एलिमिनेशन बुक करने के तरीके का खुलासा किया

youtube-cover
Ad

Royal Rumble मैच को WWE इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में से एक माना जाता है और फैंस को यह मैच देखने में काफी मजा आता है। हालांकि, इस मैच से जुड़े कई ऐसे डिटेल्स हैं जिनके बारे में फैंस को शायद ही पता होगा। क्रिस मास्टर्स ने हाल ही में Sportskeeda के Inside SKoop पर इस मैच से जुड़े डिटेल्स दिए।

क्रिस मास्टर्स ने इस दौरान बताया कि WWE Royal Rumble मैच के दौरान हर एक सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का प्लान नहीं बनाती है बल्कि कुछ सुपरस्टार्स को दूसरे रेसलर्स को एलिमिनेट करने की छूट दी जाती है।

1- रोमन रेंस ने नए थीम सांग पर अपडेट दिया

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी करने के बाद से ही हील टर्न ले लिया था। इसके बाद उन्होंने खुद को ट्राइबल चीफ के रूप में ढाल लिया है, हालांकि, अभी तक द बिग डॉग अपना पुराना थीम सांग ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें, द बिग डॉग ने हाल ही में Bleacher Report से बात करते हुए खुलासा किया था कि WWE उनके नए थीम सांग पर काम कर रही है। इस दौरान ट्राइबल चीफ ने बताया कि उनके नए कैरेक्टर के लिए उन्हें एक नए थीम सांग की सख्त जरूरत है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications