#2 गलत साबित होनी चाहिए: WWE पर फैंस को वापस लाने का दबाव बनाया जा रहा है
रेसलवोटस के मुताबिक फॉक्स कंपनी के अधिकारी WWE पर फैंस को रिंगसाइड लाने का दबाव बना रहे हैं। WWE ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वो जुलाई में टूर करना शुरू करेंगे लेकिन इस बात पर कोई जानकारी नहीं है कि क्या ये उनका खुद का लिया गया फैसला है या दबाव में उठाया गया एक कदम है।
फॉक्स ये चाहता है कि उसने कंपनी में जो पैसा लगाया है उसे उसकी लागत मिल जाए लेकिन अगर कोई ऐसी दिक्कत रही भी है तो भी इस समय के माहौल को देखते हुए ऐसा दबाव सही नहीं है। WWE ने इसपर क्या प्रतिक्रिया दी है वो तो साफ नहीं है लेकिन इससे कुछ तनाव तो जरूर बन सकता है।
#1 सच होनी चाहिए: Hell In A Cell में बॉबी लैश्ले के अगले विरोधी
बॉबी लैश्ले ने Hell In A Cell के लिए ना तो कोई विरोधी चुना है और ना ही अभी तक ऐसा कोई विरोधी सामने आया है जिसको उस स्तर का माना जा सके। डेव मेल्त्जर के मुताबिक कंपनी बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर पर विचार कर रही है और इनमें से ही कोई बॉबी लैश्ले के अगले विरोधी हो सकते हैं।
इस हफ्ते Raw में हमने देखा कि कोफी और ड्रू के बीच में एक मैच हुआ लेकिन उसका कोई परिणाम देखने को नहीं मिला। इसकी वजह से अब सबकी नजरें अगले हफ्ते होने वाले मैच पर टिक गई हैं। इस मैच का नतीजा ये निर्धारित करेगा कि कौन सा रेसलर अगले शो में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।