WWE में इस समय कई सारे टाइटल्स मौजूद हैं। WWE के पास मिड-कार्ड टाइटल्स के रूप में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के पास आईसी टाइटल है और अभी किंग नाकामुरा (King Nakamura) चैंपियन के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल का इतिहास काफी पुराना रहा है। दरअसल, इस चैंपियनशिप को 1979 में लाया गया। WWE इतिहास के सबसे पहले आईसी चैंपियन पैट पैटरसन थे।
इसके बाद कई सारे सुपरस्टार्स ने इस चैंपियनशिप को जीता है। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स का करियर इस टाइटल को जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया है। हालांकि, कई रेसलर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने कभी भी आईसी टाइटल नहीं जीता। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो कभी भी अपने WWE करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं रहे।
4- WWE दिग्गज जॉन सीना ने कभी आईसी टाइटल नहीं जीता है
जॉन सीना ने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है। उन्होंने अपने WWE करियर में कई सारे टाइटल जीते हैं। वो WWE चैंपियन रहे हैं और उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया हुआ है। साथ ही सीना ने कुछ मौकों पर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। हालांकि, उन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है। सीना को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए सिर्फ एक टाइटल की जरूरत है और वो आईसी टाइटल है। उन्होंने अपने WWE करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच नहीं लड़ा है।
इस सुपरस्टार को WWE द्वारा एक बार जरूर आईसी चैंपियन बनाया जाना चाहिए। सभी प्रशंसक चाहते हैं कि जॉन सीना एक बार चैंपियन जरूर बनने में सफल हो। सीना अभी एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और इसी वजह से वो WWE में काफी कम मौकों पर दिखाई देते हैं। ऐसे में शायद ही वो कभी आईसी चैंपियन बन पाएंगे। हालांकि, अगर WWE उन्हें चैंपियन बनाने का निर्णय ले लेता है तो फिर उनकी किस्मत बदल सकती है।
3- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर को हमेशा ही WWE ने अपनी टॉप चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में बुक किया है। उन्हें कभी भी मिड-कार्ड डिवीजन में इस्तेमाल नहीं किया गया है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में सालों तक काम किया है और लेकिन कभी भी उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का मौका नहीं दिया गया।
ब्रॉक ने अपने शुरुआती WWE करियर में रॉब वैन डैम के खिलाफ कुछ आईसी टाइटल मैच लड़े थे। हालांकि, उन्हें इस मैच में जीत नहीं मिल पाई थी। उनके बीच दो मैच हुए थे और इन दोनों ही मुकाबलों में रॉब वैन डैम को DQ की मदद से जीत मिली थी। लैसनर को अब शायद ही इस टाइटल को जीतने का मौका मिलेगा।
2- बतिस्ता
बतिस्ता को WWE में काम करते हुए जबरदस्त तरीके से सफलता मिली है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती। वो 4 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं और वह 2 बार WWE चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने टैग टीम टाइटल्स भी जीते हैं।
इसके बावजूद बतिस्ता कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार आईसी टाइटल मैच लड़ा है। SummerSlam 2004 में ऐज, क्रिस जैरिको और बतिस्ता के बीच इस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में ऐज को जीत मिली थी। बतिस्ता कभी आईसी चैंपियन नहीं बन पाए।
1- द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने WWE में लगभग 30 सालों तक काम किया है। उन्होंने Survivor Series 1990 में डेब्यू किया था और वो 2020 में इसी इवेंट के दौरान रिटायर हुए थे। उनका WWE करियर सही मायने में काफी लंबा रहा है। इस दौरान उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स का सामना किया और उन्हें हराया हुआ है।
इस दिग्गज ने 7 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कोई भी मिड-कार्ड टाइटल नहीं जीता। इस सुपरस्टार को कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने का मौका नहीं दिया गया। वो हमेशा ही अपने WWE करियर में वर्ल्ड टाइटल की स्टोरीलाइन में ही दिखाई दिए हैं।