WWE में इस समय कई सारे टाइटल्स मौजूद हैं। WWE के पास मिड-कार्ड टाइटल्स के रूप में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के पास आईसी टाइटल है और अभी किंग नाकामुरा (King Nakamura) चैंपियन के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल का इतिहास काफी पुराना रहा है। दरअसल, इस चैंपियनशिप को 1979 में लाया गया। WWE इतिहास के सबसे पहले आईसी चैंपियन पैट पैटरसन थे। View this post on Instagram A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura)इसके बाद कई सारे सुपरस्टार्स ने इस चैंपियनशिप को जीता है। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स का करियर इस टाइटल को जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया है। हालांकि, कई रेसलर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने कभी भी आईसी टाइटल नहीं जीता। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो कभी भी अपने WWE करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं रहे।4- WWE दिग्गज जॉन सीना ने कभी आईसी टाइटल नहीं जीता है View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncenaoffiicial)जॉन सीना ने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है। उन्होंने अपने WWE करियर में कई सारे टाइटल जीते हैं। वो WWE चैंपियन रहे हैं और उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया हुआ है। साथ ही सीना ने कुछ मौकों पर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। हालांकि, उन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है। सीना को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए सिर्फ एक टाइटल की जरूरत है और वो आईसी टाइटल है। उन्होंने अपने WWE करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच नहीं लड़ा है।इस सुपरस्टार को WWE द्वारा एक बार जरूर आईसी चैंपियन बनाया जाना चाहिए। सभी प्रशंसक चाहते हैं कि जॉन सीना एक बार चैंपियन जरूर बनने में सफल हो। सीना अभी एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और इसी वजह से वो WWE में काफी कम मौकों पर दिखाई देते हैं। ऐसे में शायद ही वो कभी आईसी चैंपियन बन पाएंगे। हालांकि, अगर WWE उन्हें चैंपियन बनाने का निर्णय ले लेता है तो फिर उनकी किस्मत बदल सकती है।