WWE में चैंपियनशिप का काफी महत्व है। इस कंपनी में हर एक डिवीजन के लिए ढेरों टाइटल्स मौजूद हैं। इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप दो सबसे अहम टाइटल्स हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप असल में स्मैकडाउन (SmackDown) का मुख्य टाइटल है जबकि रॉ (Raw) की सबसे बड़ा टाइटल WWE चैंपियनशिप है। हर एक सुपरस्टार चाहता है कि वो अपने करियर में एक बार जरूर वर्ल्ड चैंपियन बने। View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)कई सुपस्टार्स इसमें सफल हो जाते हैं वहीं कई सुपरस्टार्स लगातार संघर्ष करते हैं। WWE में इस समय कई सारे टैलेंटेड सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। इस दौरान वर्ल्ड टाइटल्स के लिए प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अब शायद ही फिर WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बन पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो शायद फिर कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे।4- WWE दिग्गज जिंदर महल View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)जिंदर महल इस समय एक मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने 2017 में WWE चैंपियन बनकर सभी को चौंका दिया था। किसी ने नहीं सोचा था कि महल कभी वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे। उन्होंने WWE टाइटल जीता और काफी महीनों तक इसे अपने पास रखा। देखा जाए तो उनका टाइटल रन काफी शानदार रहा था। हर कोई उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनते हुए देखना चाहेगा। इसके बावजूद उन्हें शायद ही दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनाया जाएगा।महल का कद पिछले कुछ सालों में काफी गिर गया है। WWE टाइटल हारने के बाद लग रहा था कि महल अच्छा काम करेंगे। इसके बावजूद वो अचानक से जॉबर बन गए। काफी समय तक उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में भी काम किया। इसके बाद वो चोटिल हो गए और महीनों बाद उन्होंने वापसी की। अब वो मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस में काम कर रहे हैं। उन्हें देखकर नहीं लगता कि उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनाया जाएगा। WWE उन्हें वापसी के बाद से ही कमजोर दिखा रहा है और इसी वजह से उनके चांस काफी कम नजर आ रहे हैं।