WWE द्वारा Roman Reigns समेत टॉप स्टार्स के लिए बनाए गए प्लान को लेकर आया बड़ा अपडेट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
WWE ने टॉप स्टार्स के लिए क्या प्लान बनाया हुआ है?

WWE: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) से पहले ही कई बड़े प्लान बना लिए है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WWE ने साल 2024 में कई बड़ी स्टोरीलाइन्स को बुक करने का फैसला लिया है। यह अलग बात है कि कंपनी शो ऑफ द शोज़ से पहले कई बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स कराने वाली है।

WreslteMania 40 से पहले Survivor Series और Royal Rumble जैसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाले हैं। पिछले कुछ हफ्तों में WWE में कई बड़े मैचों के संकेत दिए गए हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स लंबे समय बाद एक दूसरे के सामने आए थे। WWE मेन रोस्टर में जेड कार्गिल के लिए बहुत हाइप बनी हुई है। ब्लू ब्रांड में शार्लेट फ्लेयर और जेड कार्गिल के बीच स्टोरीलाइन की संभावना नज़र आई थी।

Wrestling Observer Newsletter के हालिया एपिसोड में बताया गया कि WWE ने टॉप स्टार्स को WrestleMania या किसी दूसरे बड़े शो में बुक करने का बड़ा प्लान बना रखा है। इन प्लान्स में रिया रिप्ली, रोमन रेंस, कोडी रोड्स, द उसोज़, और जेड कार्गिल जैसे कई टॉप स्टार्स शामिल हैं। WON के अनुसार:

"अभी चीजों को देखकर मुझे बताया गया है कि जो स्टेयरडाउन हाल ही में देखने को मिले हैं वो अगले साल WrestleMania या किसी दूसरे बड़े शो के लिए हैं। इसमें रोमन vs कोडी, रिप्ली vs बैकी लिंच, जिमी vs जे और जेड कार्गिल vs फ्लेयर हैं।"

WWE Crown Jewel 2023 में LA Knight के खिलाफ मैच का ऐलान होने के बाद Roman Reign की प्रतिक्रिया सामने आई

WWE ने हालिया SmackDown से पहले ऐलान कर दिया था कि Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मैच के ऑफिशियल होने के बाद रोमन रेंस ने सोशल मीडिया के जरिए एलए नाइट के लिए खास संदेश दिया है। उन्होंने लिखा:

"अब तुम अपने आप को मेगास्टार कह सकते हो"

SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस मौजूद नहीं थे। ब्लू ब्रांड में ऐलान किया गया कि अगले हफ्ते दोनों मेगास्टार्स के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते SmackDown में क्या बवाल देखने मिलता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now