WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाइयों ने पूर्व चैंपियंस को हराया, मेन इवेंट में दिग्गजों की हुई हार 

WWE
WWE Saturday Night Main Event रिजल्ट्स

WWE: WWE ने 1 अक्टूबर को बिस्मार्क में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम स्ट्रीट फाइट देखने को मिली, जिसके अंत में दिग्गज सुपरस्टार्स को करारी हार का सामना करना पड़ा।

इस शो में भी रोमन रेंस ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके भाई द उसोज़ एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को ओटिस और चैड गेबल के खिलाफ किया। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने भी अपनी चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। इस बार 24*7 चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को नहीं मिला।

आपको बता दें कि इस लाइव इवेंट के दौरान 4 सुपरस्टार्स ऐसे थे जिन्होंने एक ही शो में दो मैच लड़े। इसमें केविन ओवेंस, डॉल्फ जिगलर, ऑस्टिन थ्योरी और द मिज़ ने एक से ज्यादा मैच लड़ा। द मिज़ और थ्योरी के लिए यह शो बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और उन्हें दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

शो में सिर्फ 5 मुकाबले ही हुए जोकि काफी चौंकाने वाली बात रही। इस बीच रे मिस्टीरियो, फिन बैल, डॉमिनिक मिस्टीरियो, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का जैसे कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने भी मैच नहीं लड़ा है।

WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ (जिमी उसो और जे उसो) का मुकाबला अल्फा अकादमी के खिलाफ हुआ। द उसोज़ ने इस मैच में पूर्व चैंपियंस को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) केविन ओवेंस ने सिंगल्स मैच में Money in the Bank विजेता ऑस्टिन थ्योरी को शिकस्त दी।

#) डॉल्फ जिगलर ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन द मिज़ को मात दी।

#) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, बेली और टमीना स्नूका के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। बियांका ब्लेयर ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होना था, लेकिन बाद में इसे सिक्स मैन टैग टीम स्ट्रीट फाइट में तब्दील किया गया। यहां पर डॉल्फ जिगलर, केविन ओवेंस और यूएस चैंपियन लैश्ले ने सैथ रॉलिंस, द मिज़ और ऑस्टिन थ्योरी को मात दी।

Time for a triple threat match for the Raw womens title between Bayley/Tamina/and the Champ, @BiancaBelairWWE #wwebismarck https://t.co/Zs2OFfkgy9
After 3 long years, WWE has finally returned to Bismarck. They had a helluva show and I hope they come back next year. #WWEBismarck https://t.co/vMNudu1MCE
Forever a Kevin Owens fan. Thank you for signing my sign #WWEbismarck https://t.co/gxPBQ5kiOJ

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment