WWE: WWE ने 21 जनवरी को एरी में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (WWE Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इस इवेंट में जरूर रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि कई मुख्य रेसलर्स इस शो का हिस्सा नहीं बने और उनकी कमी फैंस को काफी ज्यादा खली। रोमन रेंस, बियांका ब्लेयर, द उसोज़ जैसे मौजूदा चैंपियंस के अलावा ड्रू मैकइंटायर, शेमस, जिंदर महल, द मिज़, फिन बैलर, रोंडा राउज़ी, बॉबी लैश्ले, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार्स भी इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे। मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को धमकी भी दी है कि वो उनके पीछे आ रहे हैं। शो में मौजूदा चैंपियंस के हाथ जरूर निराशा लगी और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विमेंस टैग टीम चैंपियंस (इयो स्काई और डकोटा काई) एवं आईसी चैंपियन गुंथर की हार हुई। गुंथर सिंगल्स मैच में नहीं बल्कि सिक्स मैन टैग टीम में हारे थे। साथ ही शार्लेट फ्लेयर ने भी सिंगल्स मैच में सफलतापूर्वक SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा और मैडकैप मॉस ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम के गुंथर, जियोवानी विंची और लुुडविग काइजर को हराया।#) डॉल्फ जिगलर ने सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन को मात दी।#) जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट ने टैग टीम मैच में द ओसी के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को हराया।#) WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में शार्लेट की जीत हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) द वाइकिंग रेडर्स ने टैग टीम मैच में द अल्फी अकादमी को हराया।#) लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स ने DQ के जरिए डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई को मात दी। बेली ने इस मैच में दखल दिया और इसी वजह से सिक्स विमेंस टैग टीम मैच का ऐलान किया गया।#) बैकी लिंच, टेगन नॉक्स और लिव मॉर्गन ने डैमेज कंट्रोल की बेली, इयो स्काई और डकोटा काई को हराया।#) मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में दिग्गज सुपरस्टार रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा और थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया।Seth Rollins Fanpage@WWERollinsArmy_Seth Rollins high fiving 🤚 fans & punching Austin Theory in the face at WWE Erie! @WWERollins #SethRollins #WWEErie #TeamRollins #RollinsArmy :@spietra13378Seth Rollins high fiving 🤚 fans & punching 👊 Austin Theory in the face at WWE Erie! ❤️🔥@WWERollins #SethRollins #WWEErie #TeamRollins #RollinsArmy 🎥:@spietra13 https://t.co/buEje4gAXzNOT @FinnBalor.@SuccumbToSinI can’t have my number one guy at less than one hundred percent. #WWEErie4I can’t have my number one guy at less than one hundred percent. #WWEErie https://t.co/iFNoVc81ybKaylee 🤍@DakotaKaiTeam#WWEErie live event content from tonight! 📸-@ImKingKota @itsBayleyWWE @Iyo_SkyWWE twitter.com/i/web/status/1…369#WWEErie live event content from tonight! 🎥📸-@ImKingKota @itsBayleyWWE @Iyo_SkyWWE twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/jMEie9JtmwSRFans Media@SRFansMedia.@wwerollins #WWEErie #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins : WWE11528.@wwerollins ❤️ #WWEErie #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins 🎥: WWE https://t.co/eZd7E7InCO(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।