WWE रिजल्ट्स: मौजूदा चैंपियन की हुई चौंकाने वाली हार, दिग्गज ने 131 दिनों के बाद लड़ा पहला मैच और हाथ लगी निराशा

WWE
WWE Saturday Night Main Event में हुए दो चैंपियनशिप मैच

WWE: WWE ने 15 अक्टूबर को सिऑक्स सिटी में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला और साथ ही दिग्गज ने 4 महीने बाद अपना पहला मैच लड़ा।

इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें दो मैच चैंपियनशिप के लिए थे। सैथ रॉलिंस ने यूएस चैंपियनशिप और बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया। साथ ही मौजूदा चैंपियन डैना ब्रुक को हार का सामना करना पड़ा, जोकि काफी चौंकाने वाला रहा।

साथ ही रिया रिप्ली ने 4 महीने और करीब 131 दिनों के बाद WWE में अपना पहला मैच लड़ा। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा। हालांकि उनकी वापसी बिल्कुल भी यादगार नहीं रही और हारने के कारण उनके हाथ निराशा लगी।

WWE सिओक्स सिटी में हुए Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) डॉल्फ ज़िगलर और निकी A.S.H ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में पूर्व चैंपियंस डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को हराया। यह 6 जून 2022 के बाद रिप्ली का पहला मैच था।

#) जायंट ओमोस ने सिंगल्स मैच में पूर्व 24*7 चैंपियन आर ट्रुथ को शिकस्त दी।

#) 24*7 चैंपियनशिप के लिए डैना ब्रुक और टमीना का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के दखल के कारण नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। इसके बाद हुए विमेंस टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल ने मौजूदा 24*7 चैंपियन और टमीना को हराया।

#) मुस्ताफा अली ने सिंगल्स मैच में ओटिस को DQ के जरिए हराया। चैड गेबल के कारण मैच का अंत क्लीन तरह से नहीं हो पाया और बाद में मैट रिडल ने आकर अली को बचाया।

#) मुस्तफा अली और मैट रिडल ने टैग टीम मुकाबले में अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल को हराया।

#) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और बेली के बीच सिंगल्स मैच हुआ। ब्लेयर ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। रॉलिंस ने स्ट्रीट फाइट मैच में जीत दर्ज करते हुए यूएस टाइटल को रिटेन कर लिया।

It's been far too long,@WWERollins. It was great seeing this broken out again. Amazing match tonight, champ! #wwesiouxcity https://t.co/KUCTZDRubx
Pictures of Damage CTRL from tonight's #wwesiouxcity live event! https://t.co/rEzJgT0WTZ

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment