WWE जल्द ही Crown Jewel इवेंट का आयोजन करने वाली है। बता दें, इस इवेंट का आयोजन 21 अक्टूबर 2021 को सऊदी अरब में कराया जाना है। सऊदी अरब में सबसे पहले इस इवेंट का आयोजन साल 2018 में कराया गया था और इस साल तीसरी बार यह इवेंट देखने को मिलेगा। Crown Jewel के अलावा सऊदी अरब में Super ShowDown और Greatest Royal Rumble जैसे इवेंट्स भी देखने को मिल चुके हैं। बता दें, WWE सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स के लिए बेहतरीन मैच कार्ड तैयार करती है और इस वजह से सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स के दौरान कई ड्रीम मैच भी देखने को मिल चुके हैं।ऐसा लग रहा है कि इस साल भी Crown Jewel का मैच कार्ड काफी शानदार होने जा रहा है और कंपनी पहले ही इस इवेंट के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, सऊदी अरब में हुए कई मैचों को लेकर काफी हाइप बिल्ड किया गया था लेकिन ये मैच उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 मैचों का जिक्र करने वाले हैं।4- गोल्डबर्ग vs द फीन्ड (WWE Super ShowDown 2020)WWE Super ShowDown इवेंट में द फीन्ड vs गोल्डबर्ग का मैच देखने को मिला था। इस मैच में द फीन्ड ने गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच से पहले तक कोई भी सुपरस्टार द फीन्ड को पिन नहीं कर पाया था। यही कारण है कि लग रहा था कि इस मैच में द फीन्ड, गोल्डबर्ग को हराने में कामयाब रहेंगे।WWE@WWESPEAR AFTER SPEAR AFTER SPEAR.#WWESSD #UniversalTitle @Goldberg1:53 AM · Feb 28, 20202747604SPEAR AFTER SPEAR AFTER SPEAR.#WWESSD #UniversalTitle @Goldberg https://t.co/kiyzWlRCzAसाथ ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच होने की उम्मीद थी। हालांकि, यह मैच कुछ खास नहीं था और अंत में, गोल्डबर्ग ने फीन्ड को हराकर सभी को चौंका दिया था। फैंस द फीन्ड की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे थे और इस चीज को लेकर उन्होंने WWE पर तंज कसा था। बता दें, गोल्डबर्ग ने फीन्ड को हराने के लिए जैकहैमर का इस्तेमाल किया था, हालांकि, वह जैकहैमर मूव को ठीक तरह से परफॉर्म नहीं कर पाए थे।