WWE ने SummerSlam से 2 दिग्गजों को किया बाहर, 2 हफ्ते बाद Raw के लिए हुआ कट्टर दुश्मनों के मैच का एलान

big match left out of wwe summerslam
बड़े मैच को नहीं मिली SummerSlam में जगह

WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड में एडम पीयर्स (Adam Pearce) की घोषणा के अनुसार बैकी लिंच (Becky Lynch) vs ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) मैच हुआ, जिसमें ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) के इंटरफेरेंस के कारण बैकी को DQ से विजेता घोषित कर दिया गया। अब बैकी और स्ट्रेटस एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुकी हैं। अब दोनों दिग्गज रेसलर्स की तीसरी भिड़ंत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Raw में हुए मैच के DQ से समाप्त होने के कारण ऐसा लग रहा था जैसे जल्द उनके SummerSlam 2023 के लिए मैच को ऑफिशियल कर दिया जाएगा। मगर अब ऐलान किया गया है कि बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच 2 हफ्तों बाद Raw में करवाया जाएगा, जिसका आयोजन कनाडा में होगा।

ये बेहद चौंकाने वाला फैसला है क्योंकि स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए उनकी SummerSlam 2023 में भिड़ंत तय नज़र आ रही थी। कंपनी की 2 सबसे बड़ी सुपरस्टार्स के मैच को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में जगह ना मिलना बेहद चौंकाने वाला विषय है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि 2 हफ्तों बाद Raw में ये मैच कितना धमाल मचा पाता है।

एक और बड़े मैच को नहीं मिली WWE SummerSlam 2023 के कार्ड में जगह

बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस ऐसा अकेला मैच नहीं है, जिसे WWE ने SummerSlam 2023 के कार्ड में शामिल ना करने का फैसला लिया है। इस बीच कई हफ्तों से राकेल रॉड्रिगेज़ और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की दुश्मनी को बिल्ड किया जा रहा था।

चूंकि रॉड्रिगेज़ को कई हफ्तों से पैर की चोट के कारण लड़खड़ाते देखा गया है और इस हफ्ते भी उन्हें पैर की परेशानी से जूझते देखा गया। इसी का फायदा उठाकर रिप्ली ने उनका पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। एडम पीयर्स, रॉड्रिगेज़ की चोट को जांचने के लिए उनके पास जरूर गए मगर किसी मैच का ऐलान नहीं किया गया।

अब ऐसा लग रहा है कि रिप्ली को भी SummerSlam 2023 के मैच कार्ड से बाहर रखा जा सकता है। अभी तक की स्थिति को देखते हुए रोंडा राउज़ी vs शेना बैज़लर और शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर vs ओस्का ही ऐसे विमेंस सुपरस्टार्स के मैच हैं जिन्हें आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के कार्ड में जगह दी गई है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now