WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड में एडम पीयर्स (Adam Pearce) की घोषणा के अनुसार बैकी लिंच (Becky Lynch) vs ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) मैच हुआ, जिसमें ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) के इंटरफेरेंस के कारण बैकी को DQ से विजेता घोषित कर दिया गया। अब बैकी और स्ट्रेटस एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुकी हैं। अब दोनों दिग्गज रेसलर्स की तीसरी भिड़ंत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।Raw में हुए मैच के DQ से समाप्त होने के कारण ऐसा लग रहा था जैसे जल्द उनके SummerSlam 2023 के लिए मैच को ऑफिशियल कर दिया जाएगा। मगर अब ऐलान किया गया है कि बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच 2 हफ्तों बाद Raw में करवाया जाएगा, जिसका आयोजन कनाडा में होगा।PW Chronicle@_PWChronicleWow. Trish Stratus vs. Becky Lynch is NOT Happening at #SummerSlam.Instead, it will be Stratus vs. Lynch in 2 weeks on Raw in Winnipeg, MB.#WWERaw pic.twitter.com/Z17HugH2C825629Wow. Trish Stratus vs. Becky Lynch is NOT Happening at #SummerSlam.Instead, it will be Stratus vs. Lynch in 2 weeks on Raw in Winnipeg, MB.#WWERaw pic.twitter.com/Z17HugH2C8ये बेहद चौंकाने वाला फैसला है क्योंकि स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए उनकी SummerSlam 2023 में भिड़ंत तय नज़र आ रही थी। कंपनी की 2 सबसे बड़ी सुपरस्टार्स के मैच को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में जगह ना मिलना बेहद चौंकाने वाला विषय है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि 2 हफ्तों बाद Raw में ये मैच कितना धमाल मचा पाता है।एक और बड़े मैच को नहीं मिली WWE SummerSlam 2023 के कार्ड में जगहबैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस ऐसा अकेला मैच नहीं है, जिसे WWE ने SummerSlam 2023 के कार्ड में शामिल ना करने का फैसला लिया है। इस बीच कई हफ्तों से राकेल रॉड्रिगेज़ और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की दुश्मनी को बिल्ड किया जा रहा था।New Normal Wrestling@WrestlingNormalAdam Pearce says he will give Raquel Rodriguez her match with Rhea Ripley when she’s “cleared”. So no Rhea vs Raquel at #SummerSlam . #WWERAW pic.twitter.com/TMuHnJsa6tAdam Pearce says he will give Raquel Rodriguez her match with Rhea Ripley when she’s “cleared”. So no Rhea vs Raquel at #SummerSlam . #WWERAW pic.twitter.com/TMuHnJsa6tचूंकि रॉड्रिगेज़ को कई हफ्तों से पैर की चोट के कारण लड़खड़ाते देखा गया है और इस हफ्ते भी उन्हें पैर की परेशानी से जूझते देखा गया। इसी का फायदा उठाकर रिप्ली ने उनका पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। एडम पीयर्स, रॉड्रिगेज़ की चोट को जांचने के लिए उनके पास जरूर गए मगर किसी मैच का ऐलान नहीं किया गया।अब ऐसा लग रहा है कि रिप्ली को भी SummerSlam 2023 के मैच कार्ड से बाहर रखा जा सकता है। अभी तक की स्थिति को देखते हुए रोंडा राउज़ी vs शेना बैज़लर और शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर vs ओस्का ही ऐसे विमेंस सुपरस्टार्स के मैच हैं जिन्हें आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के कार्ड में जगह दी गई है।