5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस लड़ सकते हैं 

सैथ राॅलिंस थोड़े वक्त के लिए WWE से ब्रेक ले चुके हैं
सैथ राॅलिंस थोड़े वक्त के लिए WWE से ब्रेक ले चुके हैं

2- WWE में भिड़ेंगे सैथ राॅलिंस और बिग ई?

Ad
सैथ राॅलिंस & बिग ई
सैथ राॅलिंस & बिग ई

सैथ रॉलिंंस और बिग ई इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, सैथ, बिग ई से कई ज्यादा अनुभवी है और बिग ई के साल 2021 का ब्रेकआउट सुपरस्टार बनने की संभावना है। अगर सैथ बेबीफेस के रूप में वापसी करते हैं तो उनके पास वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका होगा।

Ad

संभावना है कि सैथ के रोमन को चैलेंज करने के बाद बिग ई भी इस स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं जिसके बाद सैथ और बिग ई के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए फ्यूड देखने को मिल सकता है।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होगा मुकाबला?

रोमन रेंस & सैथ राॅलिंस
रोमन रेंस & सैथ राॅलिंस

वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस वक्त ब्लू ब्रांड के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार में से एक हैं और इस वक्त उन्हें टक्कर दे पाना काफी है। अब जबकि, रेसलमेनिया 37 कुछ ही महीने दूर है इसलिए फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि इस पीपीवी में रोमन रेंस का सामना किस सुपरस्टार से होने वाला है।

रोमन रेंस के लिए रेसलमेनिया प्रतिदंद्वी के लिए द आर्किटेक्ट सबसे बड़े दावेदार है और फैंस को भी WWE के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने में काफी मजा आएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
MMA
MMA
Tennis
Tennis
Soccer
Soccer
F1
F1
More
More
bell-icon Manage notifications