WWE सुपरस्टार माइक कनेलिस ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट डाली जहां उन्होंने 205 लाइव के जनरल मैनेजर को रॉ में आने का मौका देने और WWE के एक बड़े सुपरस्टार के बारे में बात की ।माइक कनेलिस फैन्स से ट्विटर पर बात करने के दौरान WWE के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस का बचाव और तारीफ़ की।माइक कनेलिस और सैथ रॉलिंस के WWE में आने से पहले दोनों ही ROH रैसलिंग कम्पनी के लिए काम करते थे । सैथ रॉलिंस ने इस कंपनी में माइक कनेलिस की तुलना में ज्यादा समय बिताया और उसके बाद वह WWE में आए । जबकि माइक कनेलिस ने ROH कंपनी को छोडकर इम्पैक्ट रैसलिंग में काम किया और उसके बाद हाल ही में WWE में आए है ।माइक कनेलिस ने ड्रेक मेवरिक को इस हफ्ते के रॉ में आने का मौका देने पर अपनी नाराजगी व्यक्त कि उन्होंने कहा WWE के पास 205 लाइव जनरल मैनेजर को 24/7 टाइटल के लिए टीवी पर दिखाने के लिए समय है , पर उन रैसलर की कोई परवाह नहीं जो उनके ब्रांड 205 के लिए फाइट करते हैं।So @WWE has time to put the General Manager of @WWE205Live on #RAW but doesn’t have the time for the guys who kill themselves in the ring every week.— Mike Bennett (@RealMikeBennett) June 25, 2019सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बात के दौरान एक फैन ने उन्हें अपने ब्रांड के साथ टिके रहने के बारे में कहा और उन्होंने इस दौरान सेल आउट शब्द का उपयोग करके सैथ रॉलिंस को ताना मारा। कनेलिस ने फैन को धन्यवाद किया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस का बचाव भी किया।I appreciate that. But I don’t think @WWERollins is a sell out. I see him sticking up for his company. He’s the man, it’s his cross to bear. I respect the hell out of him. https://t.co/MbtCPNSnLU— Mike Bennett (@RealMikeBennett) June 25, 2019उन्होंने फैन के इस ट्वीट पर जल्दी जवाब देकर सैथ का बचाव किया क्योंकि ROH में दोनों साथ काम कर चुके है और अब वर्तमान में एक ही कंपनी के लिए काम करते है। साथ ही इन दोनों रैसलर ने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की हैं।I was there when @WWERollins was @ringofhonor World Champion and I’m here now when he’s @WWE Universal Champion. Each time I was proud to have him lead the locker room. #wwe— Mike Bennett (@RealMikeBennett) June 25, 2019ROH में काम करते हुए माइक कनेलिस कभी ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए पर मिड-कार्ड में अपनी वाइफ के साथ अच्छा काम किया। इन्होंने यहां टीवी चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। जब यह द किंगडम टीम के मेंबर थे इस टीम में इनके अलावा एडम कोल और मैट टेवन थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं