#4 बैज़लर एक सर्टिफाइड ईएमटी स्पेशलिस्ट हैं
रिंग के अंदर और बाहर रेसलर्स को अपने करियर पर ध्यान देना पड़ता है क्योंकि रेसलिंग में चोट कहीं भी और कभी भी लग सकती हैं। रेसलर्स हमें एंटरटेनमेंट प्रदान करने के लिए अपने शरीर की सुरक्षा को दांव पर लगाते हैं, और अगर ऐसी कोई स्थिति बने तो शायना उसका इलाज कर सकती हैं क्योंकि वो सर्टिफाइड ईएमटी हैं। उन्हें मालूम है कि रिंग में खुद और अपने विरोधी को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। ये एक अच्छी बात है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है, और अगर किसी वजह से उनका रिंग करियर खत्म हो जाता है तो उनके पास दूसरा करियर भी है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के दौरान सही की
#3 ये रोलर डर्बी की कोच हैं
शायना अद्भुत हुनर रखती हैं क्योंकि ये ना सिर्फ ईएमटी एक्सपर्ट हैं बल्कि रोलर स्केटिंग स्पोर्ट के लिए अपनी लोकल टीम को ट्रेनिंग भी देती हैं। वो इस स्पोर्ट और अपनी टीम के जरिए चैरिटी के लिए चालीस हजार डॉलर तक जुटा चुकी हैं।