#2 शायना बैज़लर ने इंडीज में कई सालों तक रेसलिंग की है
अगर आप ये सोच रहे हैं कि शायना ने MMA से सीधे रेसलिंग में कदम रखा तो ऐसा नहीं है। ये 2015 से 2017 तक इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करती रहीं और इस दौरान उन्होंने मौजूदा समय में NXT में काम कर रही ज्यादातर रेसलर्स के साथ काम किया। यही वजह है कि इनके पास काफी अनुभव है, और वो रिंग में इतना अच्छा काम कर पाती हैं। अगर डब्लू डब्लू ई(WWE) में एक रेसलर के तौर पर इनके करियर को देखे तो शुरुआत में इन्होने मे यंग क्लासिक में हिस्सा लिया था, और वहां फाइनल में कायरी सेन के हाथों हार गई थीं।
ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती है
#1 बैज़लर का नाम उनके कार्ड मैजिक वाले दिनों से प्रेरित है
शायना को उनके ओरिजिनल ट्रेनर जोश बर्नेट ने ये निकनेम दिया था, लेकिन बेहद कम लोग ही ये जानते हैं कि इसकी असली वजह है कार्ड्स खेलने में उनकी महारथ जिसके बारे में वो खुद बता चुकी हैं। वो कार्ड्स के साथ काफी अच्छा काम करती हैं, और उन्होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया था जिसे आप नीचे देख सकते हैं।