अगस्त के महीने में समरस्लैम से पहले रॉ में डीन एंब्रोज ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने सैथ रॉलिंस का साथ दिया। उस समय सैथ रॉलिंस अकेले मैकइंटायर और जिगलर के साथ फाइट कर रहे थे। उनकी वापसी के बाद शील्ड का भी रीयूनियन हो गया। वहीं स्ट्रोमैन ने फिर सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर का साथ दिया। लगातार इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच फाइट हुई है। शील्ड के तीनों सदस्यों ने जबरदस्त प्रदर्शन यहां पर किया।
कई फैंस ये उम्मीद लगा रहे थे पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में हुए सुपर शो डाउन में हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच में हील टर्न देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। स्टोरीलाइन के हिसाब से अब ये देखा जा रहा है कि डीन एंब्रोज हील टर्न लेंगे। हील टर्न को लेकर उन्हें ही लगातार प्वाइंट किया जा रहा है। रोमन रेंस वो शख्स हो सकते है जिनके ऊपर वो हील टर्न ले सकते है।
रैसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन अल्वारेज ने हाल के अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि इनकी फ्यूड सर्वाइवर सीरीज तक जारी रहेगी। और सर्वाइवर सीरीज में डीन एंब्रोज हील टर्न लेंगे। सर्वाइवर सीरीज से अच्छी जगह हील टर्न लेने के लिए नहीं हो सकती है। अगल ऐसा होता है तो सर्वाइवर सीरीज फिर इस हील टर्न के लिए जाना जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि सर्वाइवर सीरीज के किस मोमेंंट में ये हील टर्न होगा। wwe इस मोमेंट का इंतजार कर रहा है। दिसंबर में टीएलसी होगा। जिसमें डॉग्स ऑफ वार vs शील्ड के मैच दिखाया गया है। तो इसने भी संशय पैदा कर दिया है। अगर ऐसा होगा तो फिर सर्वाइवर सीरीज में हील टर्न हीं हो सकता है।
wwe की स्टोरीलाइन जिस हिसाब से चल रही है, उससे ये ही लगता है कि सर्वाइवर सीरीज में डीन एंब्रोज हील टर्न ले लेंगे। रोमन रेंस के ऊपर वो अटैक कर सकते है।