WWE में रोमन रेंस (Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पुराने दुश्मन रहे हैं, जो कई बार रिंग में एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर चुके हैं। उनकी पहली भिड़ंत रेसलमेनिया (WrestleMania 31) में हुई थी, जिसमें दोनों के बीच खूनी संघर्ष देखा गया।उसके बाद दोनों कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, किसी मे रेंस तो किसी में लैसनर विजयी रहे। उन मैचों में रेंस बेबीफेस और द बीस्ट हील की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे, लेकिन अब WrestleMania 38 के लिए भी उनका मैच बुक हो चुका है, जिसमें रेंस हील और लैसनर बेबीफेस के तौर पर नजर आने वाले हैं।द बीस्ट और ट्राइबल चीफ का ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि ये WWE और यूनिवर्सल टाइटल यूनिफिकेशन मैच होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 शर्तों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके जोड़े जाने से रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर WrestleMania मैच अधिक दिलचस्प बन सकता है।#)WWE WrestleMania 38 में हो 'आई क्विट' मैचWWE@WWEBREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS10:40 AM · Feb 25, 2022139212006BREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS https://t.co/2HquXyjMk5रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अभी तक की आखिरी भिड़ंत Crown Jewel 2021 में हुई थी, जिसमें द उसोज़ ने अपने कज़िन ब्रदर को जीत दिलाने में मदद की थी। इसके अलावा Royal Rumble 2022 में लैसनर का बॉबी लैश्ले से WWE चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें ट्राइबल चीफ और पॉल हेमन उनकी हार का कारण बने थे।आपको बता दें कि ये चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच होगा, जिसका विजेता WWE का सबसे बड़ा चैंपियन कहलाएगा। उस दृष्टि से अगर रेंस और लैसनर में से कोई एक अपने विरोधी को 'आई क्विट' कहने पर मजबूर कर पाया तो फैंस भी इस मैच के विजेता को अपने सबसे बड़े चैंपियन के रूप में स्वीकार कर लेंगे।Roman Reigns@WWERomanReigns40 days until #WrestleMania… use each and everyone of them. #AcknowledgeMe twitter.com/WWE/status/149…WWE@WWEThe s.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos2:58 AM · Feb 22, 2022108741358The ☝️s.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/r9TUwngSCs40 days until #WrestleMania… use each and everyone of them. #AcknowledgeMe twitter.com/WWE/status/149…आपको ये भी याद दिला दें कि रेंस अभी तक लैसनर के लिए कई बार मुसीबत पैदा करते आए हैं, इसलिए उनका गुस्सा इस समय जरूर अपने चरम पर होगा। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि रेंस जबसे ट्राइबल चीफ का किरदार निभा रहे हैं तभी से उनपर अहंकारी रवैया हावी होता गया है, जो दूसरों के बारे में कुछ नहीं सोचते।चूंकि इस मैच में रेंस के ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर के खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए अगर लैसनर, ट्राइबल चीफ के अहंकार को तोड़ते हुए उन्हें 'आई क्विट' कहने पर मजबूर कर पाए तो ये मुकाबला ना केवल लैसनर बल्कि रेंस के लिए भी यादगार बन जाएगा।