WWE को दो साथियों के बीच बुक करना चाहिए Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के लिए मैच, Hall of Famer ने दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट को एक अलग मैच में देखना चाहते हैं रेसलिंग दिग्गज
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट को एक अलग मैच में देखना चाहते हैं रेसलिंग दिग्गज

Damien Priest: WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) पिछले कुछ समय में कई बार अपने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस को कैश इन करने का असफल हो चुके हैं। एक रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि कंपनी को इससे जुड़ी हुई एक स्टोरीलाइन तैयार करनी चाहिए, जिसमें उनके ग्रुप के मेंबर भी हिस्सा ले सकें।

WWE Hall of Famer मार्क हेनरी को लगता है कि WWE को एक ऐसी कहानी तैयार करनी चाहिए, जिसमें डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर WrestleMania के बाद वाले Raw में एक-दूसरे से मुकाबला कर सकें। मार्क ने यह विचार Busted Open Radio पर व्यक्त किए। वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन ने एक ऐसा तरीका बताया, जहां डेमियन प्रीस्ट अपना ब्रीफकेस दांव पर रख सकेंगे और उनका फिन बैलर से एक मुकाबला हो सकेगा। उनका मानना था कि इससे डेमियन और फिन के बीच में पिछले साल हुए हीटेड एक्सचेंज को एक कहानी का रूप देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा,

"एक ब्रीफकेस से काफी कुछ बदल सकता है। आप सोचें कि वहां पर सारे टाइटल मौजूद हैं और डेमियन प्रीस्ट कैश-इन करने के लिए आते हैं। वह कैश इन करने ही वाले होते हैं, कि उसी समय फिन बाहर आते हैं और फिर वो प्रीस्ट को ऐसा करने से रोकते हैं। इससे छह महीने पहले वाली कहानी शुरू हो जाएगी, जहां दोनों एक-दूसरे को कुछ भी करने से रोक रहे थे। यह WrestleMania के बाद वाले Raw में होता है, तो आपको उस शो के लिए एक मेन इवेंट मैच मिल जाएगा। यह मैच अगर ब्रीफकेस को पाने के लिए होगा तो उससे रोमांच बढ़ जाएगा।"

WWE सुपरस्टार को अभी चैंपियन के स्तर का नहीं मानते हैं एक रेसलिंग दिग्गज

मैट मॉर्गन अभी डेमियन प्रीस्ट को उस स्तर का नहीं मानते हैं कि उन्हें एक चैंपियन बना दिया जाए। उन्होंने यह विचार Gigantic Pop पॉडकास्ट पर साझा किए। वह चाहते हैं कि डेमियन अभी खुद पर काम करें और स्वयं को इस योग्य बनाएं। डेमियन प्रीस्ट और उनके साथियों ने पिछले हफ्ते आर-ट्रुथ पर अटैक किया था। यह देखना होगा कि इस कहानी को कैसे आगे ले जाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या वाकई में डेमियन प्रीस्ट अपने ब्रीफकेस को दांव पर लगाते हैं और क्या WWE अभी उन्हें इस काबिल समझती है, कि वह एक चैंपियन बन सकें।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now