WWE को 4 बड़े बदलाव जो साल 2022 में जरूर करने चाहिए

WWE को 2022 में ये बदलाव जरूर करने चाहिए
WWE को 2022 में ये बदलाव जरूर करने चाहिए

टैलंटेड सुपरस्टार्स को अच्छी स्टोरीलाइन मिलना

WWE रोस्टर में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले ही प्रतिभा के धनी नहीं हैं, उनके अलावा भी रोस्टर में टैलेंटेड रेसलर्स भरे हुए हैं। चैड गेबल एक बड़े सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं, लिव मॉर्गन को बड़ा पुश मिलने के संकेत देने के बावजूद WWE उन्हें लगातार मैचों में हार के लिए बुक करती आई है।

वहीं एंजेल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो अब एक-दूसरे का टैग टीम पार्टनर हैं, लेकिन ये एक ऐसा फैसला रहा जो WWE को काफी समय पहले ले लेना चाहिए था, फिर भी उन्हें कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है। उनके अलावा भी कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स खुद को साबित करने के लिए एक मौके का इंतज़ार कर रहे हैं, WWE को 2022 में जरूर उन्हें ये मौका देना चाहिए, जिससे रोस्टर को मजबूती मिल सके।

Quick Links