WWE आए दिनों कंपनी में नए-नए रेसलर्स को शामिल करती रही है। ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) की वजह से बढ़ी प्रतिस्पर्धा से WWE दुनिया के अच्छे रेसलिंग टैलेंट्स को शामिल करने में जरा भी नहीं हिचकती। कंपनी ने हाल ही में 9 नए रेसलर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। ये सभी रेसलर्स पहले NXT में परफॉर्म करेंगे। NXT में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स को मेन रोस्टर में भेजा जाएगा।
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ऑस्टिन वाइट, सेंटेना गैरेट, टेहूटी माइल्स, एज एनडूका, एलैक्जेंडर जाक्सिच, ब्रियाना ब्रैंडी, रीता रीस, मार्को गोमेज़, कैटेलिना गार्सिया को साइन किया है। फिलहाल ये सभी रेसलर्स फ्लोरिडा स्थित WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन द्वारा WWE King of The Ring टूर्नामेंट वापस लाने की 5 संभावित वजह
WWE द्वारा साइन किए नौ रेसलर्स में से दो बेहद ही अनुभवी हैं, जिनमें ऑस्टिन वाइट और सेंटेना गैरेट का नाम शामिल है। ऑस्टिन वाइट, जिन्हें Evolve (रेसलिंग कंपनी) में ऑस्टिन थ्योरी के नाम से भी जाना जाता है। वो मौजूदा समय में इवॉल्व के 9वें चैंपियन हैं। उन्होंने 15 दिसंबर को Evolve 117 में NXT यूके के सुपरस्टार फेबियन आइकनर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।
वहीं सेंटेना गैरेट रेसलिंग बिजनेस में पिछले 10 सालों से काम कर रही हैं। गैरेट WWE द्वारा साइन किए जाने से पहले इम्पैक्ट रेसलिंग, शाइन रेसलिंग और स्टारडम जैसी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं। 2016 से लेकर 2018 तक उन्होंने NXT में शार्लेट, असुका, निकी क्रॉस जैसी सुपरस्टार्स के साथ भी मैच लड़े हैं। इसके अलावा उन्हें WWE के 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। ये वही टूर्नामेंट है, जिसमें पहली बार भारतीय रेसलर कविता देवी की झलक पूरी दुनिया ने देखी थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं