'किंग ऑफ द रिंग' कई सालों तक डब्लू डब्लू ई (WWE) का अहम हिस्सा रहा है और इस टूर्नामेंट को जीतने वाले कुछ रेसलर्स ने कंपनी के लिए काफी कुछ किया और आगे चलकर वह WWE के बड़े सुपरस्टार भी बने।हार्डकोर रेसलिंग फैंस को पता होगा कि स्टोन कोल्ड 1996 का किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद ही बड़े सुपरस्टार बने थे। अब जबकि यह टूर्नामेंट एक बार भी WWE में वापस लाया जा रहा है और विंस मैकमैहन ने कुछ सोच समझकर ही इस टूर्नामेंट को WWE में लाने का सोचा होगा।यह भी पढ़े: NJPW के सुपरस्टार ने द फीन्ड को मैच लड़ने के लिए ललकारा हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की WWE में वापसी हुई है।#5 न्यू जापान प्रो रेसलिंग के G1 Climax को टक्कर देने के लिएCongrats 🏆🎊🎉 Thank You‼️ G1 CLIMAX 29👠 pic.twitter.com/iXmiFTvGpf— Red Shoes UNNO (@5742ytsh) August 12, 2019यह सुनने में काफी अजीब लगता होगा कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के पास न्यू जापान प्रो रेसलिंग के G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट को देखने का समय होता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस साल कारण कुछ और ही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन मोक्सली अपना नाम बनाने जापान चले गए हैं। शायद WWE यह टूर्नामेंट इसलिए वापस लेकर आई है ताकि वह G1 क्लाइमेक्स को जवाब दे सकें।आए दिन फैंस सोशल मीडिया पर G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट की तारीफ करते रहते हैं। अगर आप इस टूर्नामेंट में शामिल नामों की सूची पर गौर करें तो यह ऐसे सुपरस्टार्स होने चाहिए जो कि दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं