वर्तमान समय में द रॉक, जॉन सीना और अंडरटेकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रेसलिंग रेसलर्स हैं। हाल ही में WWE यह घोषणा की थी कि द रॉक के नाम से प्रसिद्ध ड्वेन डगलस जॉनसन की बेटी सिमोन जॉनसन को कंपनी ने साइन कर लिया है और वह फ्लोरिडा के शहर ऑरलैंडो में मौजूद ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं।ये भी पढ़ें-WWE Super ShowDown के लिए अनोखे मैच का हुआ ऐलान, सस्पेंड हुए सुपरस्टार की वापसी की तारीख आई सामनेसिमोन जॉनसन ने 2018 के जून महीने में WWE के मुख्यालय में पार्ट टाइम ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था और वह भी अपने पिता की तरह बड़ी सुपरस्टार बनने के लिए उनके नक्शेकदम पर चल रही है। द रॉक की बेटी जिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही है उसके मुख्य कोच के सहायक सारा अमातो का कहना है कि वह रेसलिंग सिखने के लिए पुरे मन और जुनून के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं। वहीं दूसरे और ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मैट ब्लूम कहना है कि उन्होंने अबतक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।WWE रिपोर्टर कैथी केली ने इस बारें में घोषणा करने के साथ यह भी बताया कि सिमोन जॉनसन ट्रेनिंग सेंटर का पहला इंटरव्यू जल्द ही यूट्यूब पर उपलब्ध होगा।BREAKING: @SimoneGJohnson, daughter of @TheRock and @DanyGarciaCo, has reported to the WWE Performance Center to begin training. #WWENow @WWEPC pic.twitter.com/XCziD2K07a— WWE (@WWE) February 10, 2020जब एक इंटरव्यू में द रॉक से 2019 के जनवरी महीने में उनकी बेटी के रेसलिंग करने के बारे में वह क्या सोचते पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि यह बहुत अच्छा विचार और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी रेसलिंग करती है तो वह उन्हें WWE चैंपियन बनते हुए जरुर देखना चाहेंगे। इससे पहले रिक फ्लेयर की बेटी, विंस मैकमैहन की बेटी भी रिंग में लड़ चुकी हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं