WWE का अगला इवेंट WWE सुपर शोडाउन 27 फरवरी को सऊदी अरेबिया में होने वाला है। इस हफ्ते रॉ में उस इवेंट के लिए बड़े मैच का ऐलान हुआ है। सुपर शोडाउन में पहली बार तुवेक ट्रॉफी गौंटलेंट मैच होगा, जिसमें एजे स्टाइल्स, आर ट्रुथ, रूसेव, बॉबी लैश्ले, एरिक रोवन और यूएस चैंपियन एंड्राडे हिस्सा लेंगे। JUST ANNOUNCED for #WWESSD:@AJStylesOrg @RonKillings @RusevBUL @AndradeCienWWE @ERICKROWAN and @fightbobby will do battle in the first-ever Tuwaiq Trophy #GauntletMatch! pic.twitter.com/JvQBGSSTIb— WWE (@WWE) February 11, 2020आपका बता दें कि एजे स्टाइल्स इस समय चोटिल चल रहे हैं और रॉयल रंबल के बाद से नजर नहीं आए हैं। इसके अलावा रूसेव भी काफी समय से रॉ में नजर नहीं आ रहे है, तो यूएस चैंपियन एंड्राडे पर भी वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण सस्पंड हो रखे हैं। इसी वजह से तीनों सुपरस्टार्स की वापसी सुपर शोडाउन में देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें: Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के ऊपर NXT सुपरस्टार ने खतरनाक अटैक करते हुए किया लहूलुहानइन सभी सुपरस्टार्स के नामों में एक बात गौर करने वाली है कि यह सब रॉ रोस्टर के सुपरस्टार हैं और साथ ही में हाल के समय में रॉ में नजर नहीं आ रहे और किसी भी अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। इन सुपरस्टार्स की नजर इस मैच को जीतने पर होगी और कोशिश रहेगी कि वो रॉ में अहम स्टीरीलाइन का हिस्सा बन जाए। WWE सुपर शोडाउन इवेंट के लिए गौंटलेट मैच से पहले रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच, WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान हो चुका है। इवेंट में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और उम्मीद की जा सकती है आने वाले समय में और भी मैचों का ऐलान किया जा सकता है। WWE इस इवेंट को सफल बनाने के लिए क्या करती है यह तो आने वाले हफ्तों में ही पता चल पाएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पा