WWE ने घोषणा की है कि 2020 स्लैमी अवॉर्ड्स समारोह को बुधवार, 23 दिसंबर को WWE Network और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा।WWE ने इस बात की भी पुष्टि की है कि स्लैमी अवॉर्ड्स में Raw और SmackDown को शामिल किया जाएगा और NXT को बाहर रखा गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले सालों की तरह इस साल भी Year end NXT Awards का अलग से आयोजन होगा।WWE ने श्रेणी और नामांकित सुपरस्टार्स के बारे में भी बतायासुपरस्टार ऑफ द ईअरड्रू मैकइंटायररोमन रेंसरैंडी ऑर्टनब्रॉन स्ट्रोमैन"द फीन्ड" ब्रे वायटअसुकासाशा बैंक्सबेलीबैकी लिंचशार्लेट फ्लेयरमैच ऑफ द ईअरअंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स - बोनयार्ड मैच, WWE रेसलमेनिया 36द न्यू डे vs द हर्ट बिजनेस - रॉ टैग टीम चैंपियनशिप(रॉ, 16 नवंबर 2020)ऐज vs रैंडी ऑर्टन - द ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच, WWE बैकलैश 2020मेंस रॉयल रंबल मैच - रॉयल रंबल 2020एजे स्टाइल्स vs डेनियल ब्रायन - इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट फाइनल(स्मैकडाउन, 12 जून 2020)रोमन रेंस vs जे उसो - यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैल इन ए सैल "आई क्विट" मैच: WWE हैल इन ए सैल 2020साशा बैंक्स vs बेली - स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हैल इन ए सैल मैच: WWE हैल इन ए सैल 2020एजे स्टाइल्स vs सैमी जेन vs जैफ हार्डी - इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस: सर्वाइवर सीरीज 2020बैकी लिंच vs असुका: रॉयल रंबल 2020टैग टीम ऑफ द ईअरद गोल्डन रोल मॉडल्सनाया जैक्स और शायना बैज़लरद न्यू डेद स्ट्रीट प्रॉफिट्सशिंस्के नाकामुरा और सिजेरोरिंग गीयर ऑफ द ईअरशार्लेटसाशा बैंक्ससैथ रॉलिंसद न्यू डेबियांका ब्लेयरशिंस्के नाकामुराकार्मेलाफीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईअरअसुकासाशा बैंक्सबेलीबैकी लिंचशार्लेटमोमेंट ऑफ द ईअरद अंडरटेकर की फाइनल फेयरवेल: WWE सर्वाइवर सीरीज 2020ड्रू मैकइंटायर की ब्रॉक लैसनर पर WWE चैंपियनशिप जीत: रेसलमेनिया 36बैकी लिंच की प्रेग्नेंसी की पुष्टि: रॉ, 11 मई 2020ऐज की रॉयल रंबल मैच में वापसी: रॉयल रंबल 2020द न्यू डे का फेयरवेल: स्मैकडाउन, 16 अक्टूबर 2020रोमन रेंस और पॉल हेमन का साथ आना: स्मैकडाउन, 28 अगस्त 2020बेली द्वारा साशा बैंक्स को धोखा: स्मैकडाउन, 4 सितंबर 2020द न्यू डे का अलग-अलग ब्रांड्स में जाना: रॉ, 12 अक्टूबर 2020मेल सुपरस्टार ऑफ द ईअरड्रू मैकइंटायररोमन रेंसरैंडी ऑर्टनब्रॉन स्ट्रोमैन"द फीन्ड" ब्रे वायटरिटर्न ऑफ द ईअरऐजरोमन रेंसMVPगोल्डबर्गसैमी जेनराइवलरी ऑफ द ईअरसैथ रॉलिंस vs मिस्टीरियो फैमिलीड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टनऐज vs रैंडी ऑर्टनसाशा बैंक्स vs बेलीआर ट्रुथ vs द वर्ल्डलाना vs अनाउंसर टेबल्सब्रेकआउट स्टार ऑफ द ईअरडॉमिनिक मिस्टीरियोबियांका ब्लेयरओटिसद स्ट्रीट प्रॉफिट्समर्फीWho will be named 𝑺𝒖𝒑𝒆𝒓𝒔𝒕𝒂𝒓 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆 𝒀𝒆𝒂𝒓 in the 2020 #SLAMMY Awards: The Best of #WWERaw and #SmackDown? 𝒀𝒐𝒖 tell 𝒖𝒔.VOTE NOW ➡️ https://t.co/H80pD4vQqR and check out the thread for all the nominees ⬇️ pic.twitter.com/yLrRE1gv00— WWE (@WWE) December 7, 2020✨ @BraunStrowman ✨VOTE NOW ➡️ https://t.co/H80pD4vQqR #SLAMMY pic.twitter.com/2qcyGGVMo0— WWE (@WWE) December 7, 2020फैंस इस लिंक पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं और स्लैमी अवॉर्ड्स को WWE नेटवर्क, यूट्यूब, WWE.com, फेसबुक और ट्विटर पर दिखाया जाएगा।