SmackDown का एपिसोड ज्यादा बढ़िया नहीं रहा। WWE ने शो में ज्यादा बड़ी चीज़ें तय नहीं की थी और कहा जा सकता है कि ये एपिसोड ठीक रहा। SmackDown के इस एपिसोड में जैफ हार्डी एक्शन में नजर आए। इसके अलावा टैग टीम टाइटल्स मैच भी देखने को मिला। एक्सट्रीम रूल्स से पहले WWE ने विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को भी एक टैग टीम मैच द्वारा आगे बढ़ाया। इन सबके अलावा WWE ने मनी इन द बैंक में देखने को मिले ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के मैच को भी दिखाया। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को लेकर फैंस की अलग-अलग राय रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में।SmackDown को लेकर प्रतिक्रिया:Aside from Bayley and Sasha, #SmackDown was bad this week— R (@SecondCityReyn) July 11, 2020(बेली और साशा के अलावा SmackDown का एपिसोड खराब रहा।)This episode was just weird! #SmackDown— Lenny B. (@LBibbs_93) July 11, 2020(ये एपिसोड अजीब रहा।)Yeah so erm #SmackDown wasn't that good tonight...— DIVAbible (@DivaBibleWWE) July 11, 2020(हाँ, SmackDown का एपिसोड ज्यादा खास नहीं रहा।)I just wasted two hours of my life, that I’m not getting back. Easily one of the worst Smackdown’s EVER. #Smackdown— Scott| スコット (@ScottKobayashi_) July 11, 2020(मैंने अपने जीवन के दो घंटों को खराब किया, जिन्हें अब मैं वापस भी नहीं पा सकता। ये बड़े आसानी से SmackDown का सबसे खराब शो कहलाएगा।)The Titus VS Tozawa match on Main Event was more entertaining than anything on #SmackDown tonight— John Savage (@JohnSavageDJS) July 11, 2020(अकीरा टोजावा और टाइट्स ओ'नील का मेन इवेंट पर हुआ मैच SmackDown में हुए मुकाबले से ज्यादा मनोरंजक था।)Yup, #SmackDown overall sucked.— The Wrestling Bros (@bros_wrestling) July 11, 2020(हाँ, SmackDown ने निराश किया।)#SmackDown was awful. 4/10 show for me— Jake. (@WrestleNews_) July 11, 2020(SmackDown काफी खराब रहा। मेरी ओर से शो को 10 में से 4 मिलेंगे।)Where has Otis, Tucker, Mandy, and Sonya been #SmackDown— Howie Friedman (@Howdog11) July 11, 2020(ओटिस, टकर, सोन्या और मैंडी कहाँ है?)Nobody cares #Smackdown is the worst show on Fox— Matt Williams (@chewyw96) July 11, 2020(किसी को परवाह नहीं है। SmackDown फॉक्स पर सबसे खराब शो है।)You should take what you deserve #AndNew #SmackDown https://t.co/BfDWZ7wYQS— Mazen Mohamed #FINN❌T (@ItsmemazenNXT) July 11, 2020(तुम्हें वो चीज़ हासिल करना चाहिए जो तुम डिजर्व करते हो।)ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने