Create

WWE Live Event रिजल्ट्स, 10 नवंबर 2019, डबलिन: रोमन रेंस को मिली धमाकेदार जीत

Ankit
रोमन रेंस
रोमन रेंस

डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट डबलिन में हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार कई सारे धमाकेदार मैच यहां देखने को मिले। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में मैच लड़ा जबकि कई चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। कुल मिलाकर फैंस को यहां 8 सुपरहिट मैच देखने को मिले। सभी बड़े सुपरस्टार्स ने यहां दस्तक दी।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण क्यों WWE Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर की हार नहीं होनी चाहिए

आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।

चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर-

-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्सटन) ने एरिक रोवन, ल्यूक हार्पर और द रिवाइवल को 3 वे टैग टीम चैंपियनशिप में हरा दिया।

-एंड्राडे ने सिंगल्स मैच में सिनकार को मात दी।

-डैना ब्रूक और कार्मेला की जोड़ी ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हराया।

-अली ने डिसक्वालिफिकेशन से इंटरकॉन्टिनेंल चैंपियन शिंस्के नाकमुरा को हराया।

-इसके बाद डेनियल ब्रायन और अली की टीम ने इंटरकॉन्टिनेंल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन को हराया।

-हैवी मशीनरी, शॉर्टी जी और अपोलो क्रूज ने रॉबर्ट रुड, डॉल्फ जिगलर और बौ डैलास की ढेर किया।

-WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने शार्लेट को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।

-मेन इवेंट में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन का मैच हुआ। जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। रोमन रेंस ने इस मैच में स्पीयर और सुपरमैन पंच का इस्तेमाल किया और जीत दर्ज की।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment