डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट डबलिन में हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार कई सारे धमाकेदार मैच यहां देखने को मिले। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में मैच लड़ा जबकि कई चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। कुल मिलाकर फैंस को यहां 8 सुपरहिट मैच देखने को मिले। सभी बड़े सुपरस्टार्स ने यहां दस्तक दी।ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण क्यों WWE Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर की हार नहीं होनी चाहिएआपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर--स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्सटन) ने एरिक रोवन, ल्यूक हार्पर और द रिवाइवल को 3 वे टैग टीम चैंपियनशिप में हरा दिया। -एंड्राडे ने सिंगल्स मैच में सिनकार को मात दी।-डैना ब्रूक और कार्मेला की जोड़ी ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हराया।-अली ने डिसक्वालिफिकेशन से इंटरकॉन्टिनेंल चैंपियन शिंस्के नाकमुरा को हराया।-इसके बाद डेनियल ब्रायन और अली की टीम ने इंटरकॉन्टिनेंल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन को हराया।-हैवी मशीनरी, शॉर्टी जी और अपोलो क्रूज ने रॉबर्ट रुड, डॉल्फ जिगलर और बौ डैलास की ढेर किया।-WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने शार्लेट को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।-मेन इवेंट में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन का मैच हुआ। जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। रोमन रेंस ने इस मैच में स्पीयर और सुपरमैन पंच का इस्तेमाल किया और जीत दर्ज की।#WWEDublin #Yes pic.twitter.com/H0uFajS6nX— Ed O'Mahony (@edlybear) November 10, 2019@WWERomanReigns (10.11.2019., Sunday) #WWEDublin!! @WWERomanReigns @4evereigns @HandyRed @reigns_page @Heavnzsent952 @HEATHEREIGN76 @1012rose @BlueRos90487436 @ZeeshanKhanWWE @rockfan_86 @Reignhewill @Reigns_Reigns1 @QbArijoRR @EmpireDean (Credit; vim_groo) #B2R #RomanReigns pic.twitter.com/jXvLMocKeZ— Andrijana ☺️ -Joe Anoa'i aka Roman Reigns (@andrijanadiamon) November 11, 2019#WWEDublin amazing night thank you WWE pic.twitter.com/a0C9fimVS9— Ellie Fitz (@Elliefitz36) November 11, 2019#WWEDublin @WWERomanReigns pic.twitter.com/SPa9i5jjkN— mary (@maryq1) November 11, 2019From the home of the #Raw Women’s Champion, @itsBayleyWWE delivered a #SurvivorSeries prediction to @BeckyLynchWWE & @QoSBaszler! #WWEDublin pic.twitter.com/2CBIKR3woV— WWE (@WWE) November 10, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं